Friday, December 27, 2024
Homeखेल-हेल्थIND VS ENG, 5th Test, 1st day: मैच का पहला दिन रहा...

IND VS ENG, 5th Test, 1st day: मैच का पहला दिन रहा भारत के नाम,रोहित-यशस्वी ने दी मजबूत शुरुआत,भारत का स्कोर 135/1 ,जानें मैच के पहले दिन का अपडेट

भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का 5वां और अंतिम मैच धर्मशाला में खेला जा रहा है मैच के पहले दिन टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड टीम ज्यादा बड़ा स्कोर खड़ा नहीं कर सकी और महज 218 पर इंग्लैंड की पहली पारी सिमट गई,वहीं 218 रन के जवाब में भारत ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक अपनी पहली पारी में 1 विकेट खोकर 135 रन बना लिए हैं.आपको बता दें कि इग्लैंड ने पहली पारी में 218 रन बनाए थे जिससे भारत अब 83 रन से पीछे है और उसके 9 विकेट शेष हैं,दिन का खेल खत्म होने पर रोहित शर्मा 52 जबकि शुभमन गिल 26 रन बनाकर खेल रहे थे.इससे पहले गेंदबाजी में कुलदीप यादव ने 5 विकेट और आर अश्विन ने 4 विकेट झटके थे। इंग्लैंड के लिए जैक क्राउली ने अर्धशतक जड़ा था.

Image Source : PTI

टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी इंग्लैंड की टीम 218 रनों पर ढेर हो गई. इसके बाद भारतीय टीम बल्लेबाजी करने उतरी तो टीम को मजबूत शुरुआत कप्तान रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल ने दिलाई.दोनों ने 104 रन जोड़े, लेकिन जायसवाल 57 रन बनाकर आउट हो गए.इंग्लैंड को एकमात्र सफलता दिन की शोएब बशीर ने दिलाई.

रोहित शर्मा और यशस्वी ने जड़े अर्धशतक

इंग्लैंड के 218 रन के जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया की ओपनिंग जोड़ी ने भारत को एक मजबूत शुरुआत दिलाई,रोहित शर्मा ने शानदार अर्धशतक लगाया,वहीं यशस्वी जायसवाल ने भी अर्धशतक लगाकर 57 रन की पारी खेली और पहले विकेट के लिए 104 की साझेदारी की.आपको बता दे कि पहले दिन का खेल खत्म होने तक रोहित शर्मा 52 रन जबकि शुभमन गिल 26 रन बनाकर खेल रहे थे.

Image Source : PTI

218 रन पर सिमटी इंग्लैंड की पहली पारी

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड टीम की शुरुआत अच्छी रही थी.बेन डकेट और जैक क्राउली ने पहले विकेट के लिए 64 रन की साझेदारी निभाई.इस साझेदारी को कुलदीप ने तोड़ा.उन्होंने डकेट को शुभमन गिल के हाथों कैच कराया.डकेट 27 रन बना सके इसके बाद क्राउली ने टेस्ट करियर का 14वां और भारत के खिलाफ पांचवां अर्धशतक पूरा किया.लंच से ठीक पहले कुलदीप ने ओली पोप को विकेटकीपर ध्रुव जुरेल के हाथों स्टंप कराया और इंग्लिश टीम को दूसरा झटका दिया.पोप 11 रन बना सके. पहले सत्र में 25.3 ओवर गेंदबाजी हुई और इंग्लैंड ने 100 रन बनाकर दो विकेट गंवाए.इसके बाद दूसरे सत्र में इंग्लैंड ने 29.3 ओवर बल्लेबाजी की और 94 रन बनाने में 6 विकेट गंवा दिए.एक वक्त इंग्लैंड का स्कोर 38वें ओवर में 137 रन पर दो विकेट था.इसके बाद क्राउली का विकेट गिरा और यहीं से इंग्लैंड की पूरी पारी ढह गई. 137 पर दो विकेट से इंग्लैंड की टीम 58वें ओवर में 218 रन पर सिमट गई.20 ओवर के अंदर और 81 रन बनाने में भारत ने इंग्लैंड के 8 विकेट गिरा दिए.

भारत की ओर से कुलदीप यादव ने 5 विकेट झटके.वहीं 100वां टेस्ट खेल रहे रविचंद्रन अश्विन ने 4 विकेट लिए.इंग्लैंड की ओर से जैक क्राउली ने सबसे ज्यादा 79 रन बनाए.उनके अलावा कोई भी बल्लेबाज 30 रन का स्कोर भी नहीं बना सका.बेन डकेट ने 27 रन, जबकि जो रूट ने 26 रन बनाए.कप्तान बेन स्टोक्स बिना खाता खोले ही पवेलियन लौटे.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments