धर्मशाला,सलामी बल्लेबाज जैक क्राउली ने भारतीय तेज गेंदबाजों का डटकर सामना करते हुए नाबाद अर्धशतक जड़ा लेकिन बाएं हाथ के स्पिनर कुलदीप यादव ने 2 विकेट चटकाकर पांचवें और अंतिम क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन गुरुवार को यहां लंच तक इंग्लैंड का स्कोर 2 विकेट पर 100 रन कर दिया.
उम्मीद के मुताबिक जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज की तेज गेंदबाजी जोड़ी ने क्राउली और बेन डकेट को परेशान किया लेकिन इंग्लैंड की सलामी जोड़ी भारतीय गेंदबाजों को 18 ओवर तक सफलता से महरूम रखने में सफल रही.
मौजूदा श्रृंखला में इंग्लैंड की ओर से शानदार प्रदर्शन करने वाले क्राउली ने अपने शॉट चयन में सावधानी बरती और तेज गेंदबाजों के खिलाफ कुछ शानदार कवर ड्राइव खेले,सुबह के सत्र में सिराज ने 8 जबकि बुमराह ने 7 ओवर गेंदबाजी की, दोनों ने 24-24 रन दिए.
अपना 100वां टेस्ट खेल रहे रविचंद्रन अश्विन पहले बदलाव के रूप में गेंदबाजी करने आए जबकि 18वें ओवर में कुलदीप को गेंदबाजी के लिए लाया गया.शुरुआती 5 गेंद में 2 चौके लगने के बावजूद कुलदीप गेंद को फ्लाइट करने से नहीं डरे और उन्हें इसका इनाम मिला जब डकेट बड़ा शॉट खेलने की कोशिश में गेंद को हवा में लहरा गए और शुभमन गिल ने कवर से पीछे की ओर दौड़ते हुए शानदार कैच लपका.
डकेट की तरह क्राउली को भी तेज गेंदबाजों ने परेशान किया लेकिन उन्होंने अपने कवर ड्राइव खेलने के लिए सही गेंदों का चयन किया.DRS के करीबी फैसले में बचने के बाद उन्होंने चौके के साथ श्रृंखला का अपना चौथा अर्धशतक पूरा किया,अगले ओवर में क्राउली ने अश्विन पर लॉन्ग ऑन पर छक्का जड़ा,लंच के ठीक पहले कुलदीप ने इंग्लैंड को दूसरा झटका दिया जब ओली पोप (11) शॉट खेलने के लिए क्रीज से बाहर निकले लेकिन गुगली को चूक गए और विकेटकीपर ध्रुव जुरेल ने उन्हें स्टंप कर दिया.