रांची,भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट रांची में खेला जा रहा है,चौथे क्रिकेट टेस्ट के तीसरे दिन लंच से पहले भारत की पहली पारी को 307 रन पर सिमटी,बता दें कि इंग्लैंड ने पहली पारी में 353 रन बनाए थे,जिससे भारत 46 रन से पिछड़ गया,लिहाजा इंग्लैंड को 46 रनों की लीड मिल गई है.भारत की ओर से ध्रुव जुरेल ने सर्वाधिक 90 रन बनाए जबकि यशस्वी जायसवाल ने 73 रन की पारी खेली.इंग्लैंड की तरफ से शोएब बशीर ने पांच, टॉम हर्टले ने 3 जबकि जेम्स एंडरसन ने दो विकेट चटकाए.
ध्रुव जुरेल ने इंग्लैंड को बड़ी बढ़त से रोका
टीम इंडिया को शुरुआती झटके लगे और देखते ही देखते स्कोर 171 रन पर 7 विकेट हो गया. ध्रुव जुरेल ने 161 रन के स्कोर पर जब भारत ने 5वां विकेट गंवाया तो मैदान पर कदम रखा था. यहां से उन्होंने ना सिर्फ पारी को संभाला बल्कि करियर की पहली हाफ सेंचुरी भी जमाई.
ध्रुव जुरेल ने लगाया टेस्ट में पहला अर्धशतक
ध्रुव जुरेल के इस सेल्यूट का कारण उनके पिता नेम सिंह हैं जो सेना में थे.वह सेना में हवलदार पद से रिटायर हुए,कारगिल युद्ध का भी हिस्सा रहे हैं.ध्रुव जुरेल के पिता चाहते थे की उनका बेटा भी सेना में जाए मगर ध्रुव ने क्रिकेट को चुना.जब ध्रुव जुरेल के पिता का निधन हुआ तब महज 14 बरस के थे.ध्रुव ने अपनी यह पहली टेस्ट फिफ्टी अपने पिता को डेडिकेट की है