Monday, July 14, 2025
HomePush NotificationIND vs ENG 3rd Test Match Day: पहला सेशन रहा टीम इंडिया...

IND vs ENG 3rd Test Match Day: पहला सेशन रहा टीम इंडिया के नाम, लंच तक इंग्लैंड के 98 रन पर गिरे 4 विकेट

IND vs ENG 3rd Test Match: भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट मैच लॉर्ड्स के मैदान पर खेला जा रहा है. आज यानि 13 जुलाई रविवार को मैच का चौथा दिन है. लंच ब्रेक तक इंग्लैंड ने दूसरी पारी में 4 विकेट खोकर 98 रन बना लिए हैं. फिलहाल जो रूट 17 और बेन स्टोक्स 2 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. इंग्लैंड की टीम ने आज 2 रन से आगे खेलना शुरू किया था. पहली पारी में दोनों में से किसी टीम को बढ़त नहीं मिली, दोनों टीमें 387 रन के स्कोर पर ऑल आउट हो गई थी.

भारत के नाम रहा चौथे दिन का पहला सेशन

तीसरे टेस्ट के चौथे दिन का पहला सेशन भारत के नाम रहा. इस सेशन में इग्लैंड ने 24 ओवर में महज 96 रन पर 4 विकेट खो दिए हैं. लंच ब्रेक तक इंग्लैंड की टीम का स्कोर 98/4 है. भारत की तरफ से गेंदबाजी की बात की जाए तो मोहम्मद सिराज ने 2 विकेट लिए हैं. आकाशदीप और नीतीश रेड्डी को भी एक-एक सफलता हाथ लगी है.

मोहम्मद सिराज ने झटके 2 विकेट

हैरी ब्रूक (23 रन) को आकाश दीप ने बोल्ड कर दिया. नीतीश कुमार रेड्‌डी ने जैक क्रॉली (22 रन) को यशस्वी जायसवाल के हाथों कैच कराया. जबकि, मोहम्मद सिराज ने ओली पोप (4 रन) और बेन डकेट (​​​​​​12 रन) को पवेलियन का रास्ता दिखाया.

इसे भी पढ़ें: SBI SCO Recruitment 2025: एसबीआई में 1 करोड़ की सैलरी वाली नौकरी पाने का मौका, जानें लास्ट डेट से लेकर जरूरी डिटेल्स

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular