भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट ब्रिस्बेन में खेला जा रहा है. ऑस्ट्रेलिया के पहली पारी में बनाए गए 445 रन के जवाब में भारत की पूरी टीम 260 रन पर ऑल आउट हो गई. इस आधार पर ऑस्ट्रेलिया को 185 रन की बढ़त मिली. ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी 89 रन पर घोषित कर दी. इस तरह से भारत को 275 का लक्ष्य मिला है. आज लगभग 56 ओवर का खेल बाकी है.
IND Vs AUS 3rd Test Score Live: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच गाबा में खेला जा रहा तीसरा टेस्ट ड्रॉ पर खत्म हुआ. ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 275 रन का टारगेट दिया था. जिसके जवाब में भारत ने बिना कोई विकेट खोए 8 रन बना लिए थे. इसके बाद बारिश के चलते मैच आगे नहीं हो सका. जिसके बाद मैच को ड्रॉ पर समाप्त करने का फैसला किया गया.
IND Vs AUS 3rd Test Score Live: खराब रोशनी ने चलते के चलते खेल रुका. भारत ने अपनी दूसरी पारी में बिना कोई विकेट खोए 8 रन बना लिए हैं. ऑस्ट्रेलिया से भारत को मिला 275 रन का टारगेट मिला है. फिलहाल यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल क्रीज पर.
IND Vs AUS 3rd Test Score Live: भारत की दूसरी पारी शुरू को चुकी है. यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल बल्लेबाजी कर रहे हैं. मिचेल स्टार्क ने ऑस्ट्रेलिया के लिए गेंदबाजी की शुरुआत की. भारत ने बिना कोई विकेट खोए बनाए 8 रन.
IND Vs AUS 3rd Test Score Live: पैट कमिंस के आउट होने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी घोषित कर दी है. ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी में 7 विकेट गंवाकर 89 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी से 185 बढ़त हासिल है. इस तहर भारत को जीत के 275 रन का लक्ष्य मिला है.