भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांचवां और आखिरी टेस्ट सिडनी में खेला जा रहा है. भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. फिलहाल सीरीज में ऑस्ट्रेलिया 2-1 से आगे है. टीम इंडिया बल्लेबाजी कर रही है. पहले दिन का खेल जारी है.
IND Vs AUS 5th Test Score Live : ऑस्ट्रेलिया ने पहले दिन का खेल समाप्त होने पर 9 रन पर एक विकेट गंवा दिया था. जसप्रीत बुमराह ने दिन की आखिरी गेंद पर उस्मान ख्वाजा को आउट किया. इससे पहले भारत की पहली पारी 185 रन पर सिमट गई. भारत ने आखिरी सत्र में 78 रन के भीतर 6 विकेट गंवा दिये थे. ऋषभ पंत ने सर्वाधिक 40 रन बनाए. आस्ट्रेलिया की तरह से स्कॉट बोलैंड ने 4, मिचेल स्टार्क ने 3 और पैट कमिंस ने 2 विकेट लिए.
IND Vs AUS 5th Test Score Live : भारत की पहली पारी 185 रन पर सिमट गई है. जसप्रीत बुमराह 17 गेंदों पर 22 रन बनाकर आउट हुए. मोहम्मद सिराज 17 रन बनाकर नाबाद रहे.
IND Vs AUS 5th Test Score Live : 168 रन पर भारत का 9वां विकेट गिरा है. प्रसिद्ध कृष्णा को मिचेल स्टार्क ने किया आउट, उन्होंंने 3 रन बनाए, फिलहाल जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज क्रीज पर हैं.
IND Vs AUS 5th Test Score Live : 148 रन पर भारत का गिरा 8वां विकेट, वॉशिंगटन सुंदर 14 रन बनाकर लौटे पवेलियन, फिलहाल जसप्रीत बुमराह और प्रसिद्ध कृष्णा क्रीज पर हैं.
IND Vs AUS 5th Test Score Live : 134 रन पर भारत का 7वां विकेट गिरा है. मिचेल स्टार्क ने रविंद्र जडेजा को किया आउट, जडेजा 26 रन बना सके, फिलहाल वॉशिंगटन सुंदर और प्रसिद्ध कृष्णा क्रीज पर हैं.
IND Vs AUS 5th Test Score Live : 120 रन पर गिरा भारत का छठा विकेट, स्कॉट बोलैंड ने लगातार 2 गेंदों पर ऋषभ पंत और नीतीश रेड्डी को आउट किया. फिलहाल जडेजा और वॉशिंगटन सुंदर क्रीज पर हैं.