Wednesday, December 18, 2024
Homeखेल-हेल्थIND Vs AUS 3rd Test: गाबा पर इतिहास दोहराने उतरेगी टीम इंडिया,...

IND Vs AUS 3rd Test: गाबा पर इतिहास दोहराने उतरेगी टीम इंडिया, रोहित और विराट पर टिकी निगाहें, जानें दोनों टीमों में क्या बड़े बदलाव ?

ब्रिसबेन, एडीलेड में मिली हार के बाद शनिवार को गाबा में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट मैच खेला जाएगा. टीम इंडिया गाबा पर वापसी के इतिहास को दोहराने के इरादे से मैदान पर उतरेगी. इस दौरान नजरें रोहित शर्मा और विराट कोहली के बल्लों पर लगी होंगी.

निर्णायक साबित हो सकता ब्रिसबेन टेस्ट

श्रृंखला 1-1 से बराबर होने के बाद ब्रिसबेन टेस्ट निर्णायक साबित हो सकता है. भारतीय गेंदबाज ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों की कमजोरी का फायदा उठाना चाहेंगे जिनके लिए ट्रेविस हेड दूसरे टेस्ट में संकटमोचक साबित हुए. स्टीव स्मिथ और कोहली दोनों ही लगातार अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं.

जसप्रीत बुमराह को दूसरे छोर से सहयोग की दरकार

गेंदबाजी में भारत के पास जसप्रीत बुमराह है जिसने श्रृंखला के बाकी सभी गेंदबाजों को अपने सामने बौना साबित कर दिया है. उन्हें हालांकि दूसरे छोर से अधिक सहयोग की जरूरत है. इसके साथ ही उन्हें रोहित और कोहली जैसे बल्लेबाजों से अच्छे रनों की भी दरकार है ताकि वह खुलकर गेंदबाजी कर सके.

रोहित और कोहली के लिए महत्वपूर्ण टेस्ट

रोहित और कोहली के खराब फॉर्म को लेकर लगातार चर्चा हो रही है और आधुनिक क्रिकेट के इन दोनों क्रिकेटरों के लिए यह टेस्ट काफी महत्वपूर्ण होगा. उनकी गैर मौजूदगी में भारत ने 2021 में यहां वापसी करके शानदार जीत दर्ज की थी. ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने दोनों पर उछाल और सीम से हमले बोले हैं और यहां भी पिच से अच्छी सीम मिलने की उम्मीद है. रोहित और कोहली के पास प्रतिभा की कमी नहीं है लेकिन इस समय फॉर्म साथ नहीं दे रहा.

भारत की बल्लेबाजी चिंता का विषय

भारत के लिए सबसे बड़ी समस्या पहली पारी में निराशाजनक बल्लेबाजी रही है. पिछले एक साल में भारत में और विदेश में खेले गए टेस्ट में छह बार पहली पारी का स्कोर 150 या कम रहा है. रोहित और कोहली ने 2024-25 सत्र में पहली पारी में 6 . 88 और 10 की खराब औसत से रन बनाए हैं.

रोहित से कप्तानी पारी का इंतजार

कोहली ने पर्थ टेस्ट में शतक लगाया लेकिन रोहित से कप्तानी पारी का इंतजार है. रोहित के पास इतना अनुभव तो है कि वह बखूबी जानते हैं कि पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क, जोश हेजलवुड जैसे शानदार गेंदबाजों को हर गेंद पर पीटा नहीं जा सकता. बाजू में खिंचाव के कारण एडीलेड टेस्ट से बाहर रहने के बाद हेजलवुड टीम में लौटे हैं .

रोहित किस नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे करना होगा तय

रोहित सफेद गेंद के बादशाह रहे हैं लेकिन अगर गाबा पर वह अच्छी पारी खेल जाते हैं तो महान क्रिकेटरों में उनका नाम शुमार होगा. इसके लिये सबसे पहले उन्हें अपना बल्लेबाजी क्रम तय करना होगा. वह पारी की शुरूआत करेंगे या छठे नंबर पर उतरेंगे , यह उन्हें देखना है क्योंकि ऐसे में अगर शीर्षक्रम धीमा खेलता है तो वह पुरानी कूकाबूरा पर आक्रामक खेल सकते हैं.

गेंदबाजी का इन पर रहेगा दारोमदार

पहले दो टेस्ट में ऑफ स्पिनर आर अश्विन और वॉशिंगटन सुंदर का प्रदर्शन ठीक ठाक रहा लेकिन बल्लेबाजी में गहराई के लिए रविंद्र जडेजा बेहतर विकल्प हैं.
तेज गेंदबाजी में आकाश दीप के पास विविधता है लेकिन कप्तान रोहित को हर्षित राणा की दिलेरी पसंद है.

ऑस्ट्रेलिया के लिए भी बल्लेबाजी चिंता का सबब

ऑस्ट्रेलिया की बात करें तो उसकी बल्लेबाजी भी चिंता का सबब है. हेड की हालत आजकल ऋषभ पंत की तरह हो गई है. स्टीव स्मिथ का खराब फॉर्म चिंता का सबब है. मार्नस लाबुशेन ने एडीलेड में अर्धशतक जड़ा लेकिन वह पुराने फॉर्म में नहीं दिख रहे. ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज बुमराह के पहले स्पैल को सावधानी से खेलना चाहेंगे क्योंकि उन्हें पता है कि इसमें कामयाब रहने पर बाकी भारतीय गेंदबाजों से उन्हें इतना खतरा नहीं है.

टीमें इस प्रकार हैं :

ऑस्ट्रेलिया एकादश: पैट कमिंस (कप्तान), जोश हेजलवुड , एलेक्स कैरी, ट्रैविस हेड, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, मिच मार्श, नाथन मैकस्वीनी, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क।

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह, यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, अभिमन्यु ईश्वरन, देवदत्त पडिक्कल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल, रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जड़ेजा, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप। प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा, नितीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर।

मैच भारतीय समयानुसार : सुबह 5.50 बजे से शुरू होगा

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments