Thursday, January 22, 2026
HomePush NotificationJaipur newborn baby body found: बेटे के अंतिम-संस्कार के बीच रास्ते में...

Jaipur newborn baby body found: बेटे के अंतिम-संस्कार के बीच रास्ते में शराब पी सो गया पिता, फुटपाथ पर पड़ा रहा नवजात का शव

जयपुर के रामनिवास बाग इलाके में बुधवार शाम फुटपाथ पर नवजात शिशु का शव मिलने से हड़कंप मच गया। जांच में पता चला कि अलवर निवासी महिला ने सांगानेरी गेट महिला चिकित्सालय में मृत नवजात को जन्म दिया था। अंतिम संस्कार के लिए ले जाते समय पति और साथी ने शव फुटपाथ पर छोड़ दिया। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

Jaipur newborn baby body found: जयपुर। जयपुर के न्यू गेट स्थित रामनिवास बाग इलाके में बुधवार शाम फुटपाथ पर नवजात शिशु का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। शाम करीब साढ़े चार बजे राहगीरों ने फुटपाथ पर पड़े नवजात को देखा, जिसके बाद लालकोठी थाना पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की।

अलवर की अनिता ने दिया था मृत बच्चे को जन्म

लालकोठी थाना प्रभारी प्रकाश राम ने बताया कि नवजात के शरीर पर लगे अस्पताल टैग के आधार पर सांगानेरी गेट महिला चिकित्सालय से जानकारी जुटाई गई। जांच में सामने आया कि अलवर निवासी महिला अनिता ने बुधवार दोपहर करीब डेढ़ बजे अस्पताल में मृत नवजात को जन्म दिया था। अस्पताल से मृत नवजात को लेकर उसका पति उदयसिंह और एक अन्य व्यक्ति अंतिम संस्कार के लिए आदर्श नगर श्मशान घाट जाने के लिए रवाना हुए थे। हालांकि, रास्ते में दोनों रामनिवास बाग क्षेत्र पहुंचे, जहां उन्होंने नवजात के शव को फुटपाथ पर छोड़ दिया और पास के बगीचे में जाकर शराब पीकर सो गए।

कुछ समय बाद राहगीरों ने फुटपाथ पर पड़े नवजात को देखा और तुरंत पुलिस को सूचना दी। बाद में होश में आने पर दोनों व्यक्ति पुनः अस्पताल पहुंचे और पूरे घटनाक्रम की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Mukesh Kumar
Mukesh Kumarhttps://jagoindiajago.news/
समाचार लेखन की दुनिया में एक ऐसा नाम जो सटीकता, निष्पक्षता और रचनात्मकता का सुंदर संयोजन प्रस्तुत करता है। हर विषय को गहराई से समझकर उसे आसान और प्रभावशाली अंदाज़ में पाठकों तक पहुँचाना मेरी खासियत है। चाहे वो ब्रेकिंग न्यूज़ हो, सामाजिक मुद्दों पर विश्लेषण या मानवीय कहानियाँ – मेरा उद्देश्य हर खबर को इस तरह पेश करना है कि वह सिर्फ जानकारी न बने बल्कि सोच को भी झकझोर दे। पत्रकारिता के प्रति यह जुनून ही मेरी लेखनी की ताकत है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular