Jaipur newborn baby body found: जयपुर। जयपुर के न्यू गेट स्थित रामनिवास बाग इलाके में बुधवार शाम फुटपाथ पर नवजात शिशु का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। शाम करीब साढ़े चार बजे राहगीरों ने फुटपाथ पर पड़े नवजात को देखा, जिसके बाद लालकोठी थाना पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की।
अलवर की अनिता ने दिया था मृत बच्चे को जन्म
लालकोठी थाना प्रभारी प्रकाश राम ने बताया कि नवजात के शरीर पर लगे अस्पताल टैग के आधार पर सांगानेरी गेट महिला चिकित्सालय से जानकारी जुटाई गई। जांच में सामने आया कि अलवर निवासी महिला अनिता ने बुधवार दोपहर करीब डेढ़ बजे अस्पताल में मृत नवजात को जन्म दिया था। अस्पताल से मृत नवजात को लेकर उसका पति उदयसिंह और एक अन्य व्यक्ति अंतिम संस्कार के लिए आदर्श नगर श्मशान घाट जाने के लिए रवाना हुए थे। हालांकि, रास्ते में दोनों रामनिवास बाग क्षेत्र पहुंचे, जहां उन्होंने नवजात के शव को फुटपाथ पर छोड़ दिया और पास के बगीचे में जाकर शराब पीकर सो गए।
कुछ समय बाद राहगीरों ने फुटपाथ पर पड़े नवजात को देखा और तुरंत पुलिस को सूचना दी। बाद में होश में आने पर दोनों व्यक्ति पुनः अस्पताल पहुंचे और पूरे घटनाक्रम की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।




