Friday, January 23, 2026
HomePush NotificationIICDEM–2026 : चुनाव, मीडिया और मतदाता जागरूकता पर राजस्थान निर्वाचन विभाग का...

IICDEM–2026 : चुनाव, मीडिया और मतदाता जागरूकता पर राजस्थान निर्वाचन विभाग का विशेष सत्र

इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस ऑन डेमोक्रेसी एंड इलेक्शन मैनेजमेंट (IICDEM–2026) का आयोजन 21 से 23 जनवरी तक भारत मंडपम, नई दिल्ली में हुआ। सम्मेलन के तहत राजस्थान निर्वाचन विभाग ने “चुनाव, मीडिया और मतदाता जागरूकता” पर विशेष सत्र आयोजित किया। इस सत्र में चुनाव प्रबंधन से जुड़े नवाचारों और श्रेष्ठ कार्यप्रणालियों को अंतरराष्ट्रीय मंच पर साझा किया गया।

IICDEM–2026 : नई दिल्ली। लोकतंत्र और चुनाव प्रबंधन के क्षेत्र में आयोजित तीन दिवसीय वैश्विक सम्मेलन इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस ऑन डेमोक्रेसी एंड इलेक्शन मैनेजमेंट (IICDEM–2026) का आयोजन 21 से 23 जनवरी 2026 तक भारत मंडपम, नई दिल्ली में किया गया। मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवीन महाजन ने बताया कि शुक्रवार को सम्मेलन के अंतर्गत राजस्थान निर्वाचन विभाग द्वारा “चुनाव, मीडिया और मतदाता जागरूकता” विषय पर एक विशेष सत्र आयोजित किया गया।

इस सत्र में राजस्थान निर्वाचन विभाग द्वारा चुनाव प्रबंधन के क्षेत्र में प्राप्त अनुभवों, नवाचारों एवं श्रेष्ठ कार्यप्रणालियों को अंतरराष्ट्रीय मंच पर साझा किया गया। इस सत्र को मुख्य निर्वाचन अधिकारी, राजस्थान, नवीन महाजन द्वारा मॉडरेट किया गया।

सत्र को संबोधित करने वाले प्रमुख वक्ताओं में क्रोएशिया से वरिष्ठ निर्वाचन अधिकारी अल्बिना रोज़ान्दिच, कजाखस्तान से केंद्रीय निर्वाचन आयोग के उपाध्यक्ष मुख्तार यरमान, पूर्णिमा विश्वविद्यालय, जयपुर से पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. आस्था सक्सेना, भारत निर्वाचन आयोग के महानिदेशक (मीडिया) आशीष गोयल शामिल हैं। उल्लेखनीय है कि क्रोएशिया और कजाखस्तान, IICDEM–2026 में राजस्थान के पार्टनर देश हैं, जिससे यह सत्र अंतरराष्ट्रीय अनुभवों और दृष्टिकोणों से और अधिक समृद्ध होगा। क्रिस्टी मैककॉर्मिक, आयुक्त, अमेरिकी चुनाव सहायता आयोग एवं गुयाना की मुख्य निर्वाचन अधिकारी भी इस सत्र में उपस्थित रहे।

Mukesh Kumar
Mukesh Kumarhttps://jagoindiajago.news/
समाचार लेखन की दुनिया में एक ऐसा नाम जो सटीकता, निष्पक्षता और रचनात्मकता का सुंदर संयोजन प्रस्तुत करता है। हर विषय को गहराई से समझकर उसे आसान और प्रभावशाली अंदाज़ में पाठकों तक पहुँचाना मेरी खासियत है। चाहे वो ब्रेकिंग न्यूज़ हो, सामाजिक मुद्दों पर विश्लेषण या मानवीय कहानियाँ – मेरा उद्देश्य हर खबर को इस तरह पेश करना है कि वह सिर्फ जानकारी न बने बल्कि सोच को भी झकझोर दे। पत्रकारिता के प्रति यह जुनून ही मेरी लेखनी की ताकत है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular