हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक भारतीय बाजार में लॉन्च के लिए पूरी तरह तैयार है. इस नई कार को भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो में 17 जनवरी 2025 को लॉन्च किया जाएगा. वाहन निर्माता ने अपनी इलेक्ट्रिक SUV के इंटीरियर, फीचर्स और लगेज स्पेस के बार में नई जानकारी शेयर की है. आइए जानते हैं हुंडई की इस नई कार के बारे में.
Hyundai Creta EV इंटीरियर
हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक में नया तीन स्पोक स्टीयरिंग व्हील देखने को मिलेगा. जबकि क्रेटा में चार स्पोक वाला स्टीयरिंग व्हील मिलता है. इसके स्टीयरिंग में हुंडई का लोगो भी नहीं दिया गया है. बल्कि इसकी जगह आयोनिक 5 की तरह चार डॉट्स दिए गए हैं. इसके अलावा क्रेटा इलेक्ट्रिक में स्टीयरिंग कॉलम के दाईं ओर गियर सेलेक्टर कंट्रोल स्टॉक भी है.
क्रेटा ईवी में ड्यूल टोन ग्रेनाइट ग्रे, डार्क नेवी इंटीरियर और ओशल ब्लू एम्बिएंट लाइटिंग है. इसमें डुअल स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसे तत्व क्रेटा ICE की याद दिलाते हैं. इसमें एंड्रॉइ़ड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले के साथ वायरलेस कनेक्टिविटी शामिल है.
हुंडई क्रेटा के स्टोरेज स्पेस की बात करें तो इसमें 433 लीटर का बूट स्पेस और 22 लीटर का फ्रंक भी दिया गया है. जिसमें आप काफी मात्रा में अपना सामान रख सकते हैं. हुंडई की इस में 2,610 मिमी का व्हीलबेस मिलता है. कैबिन में पर्याप्त लेगरूम, नी रूम ,हेडरूम और शोल्डर रूम भी दिया गया है. हुंडई क्रेटा ईवी को 5 वेरिएंट में उतारा गया है. जो कि एग्जीक्यूटिव, स्मार्ट, स्मार्ट(ओ), प्रीमियम और एक्सीलेंस हैं
Hyundai Creta EV एक्सटीरियर
हुंडई क्रेटा ईवी के एक्सटीरियर की बात की जाए तो कार का डिजाइन ICE पावर्ड वर्जन की तरह ही रखा गया है. कार में सामने के छोर पर पिक्सलेटेड ग्राफिक ग्रिल में एक चार्जिंग पोर्ट इंटीग्रेटेड है. रियर बंपर में एक ही पिक्सलेटेड ग्राफिक के साथ-साथ एलईडी टेल लैंप दिए गए हैं. जो इसे मॉर्डन फील प्रदान करते हैं. क्रेटा ईवी में एक्टिव एयर फ्लेप्स दिये गए है. जो एयरफ्लो को नियंत्रित करते हैं. कार में कम रोलिंग प्रतिरोध वाले टायरों के साथ नए 17 इंच एयरो अलॉय व्हील भी हैं. जो कार की रेंज को बढ़ाने में मदद करते हैं.
Hyundai Creta EV सेफ्टी फीचर्स
हुंडई क्रेटा ईवी के सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इसमें 6 एयरबैग, सभी पहियों पर डिस्क ब्रेक, ISOFIX,टायर प्रेशन मॉनिटरिंग सिस्टम, हिल स्टार्ट और हिल डिसेंट असिस्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं. इसके अलावा हायर ट्रिम लेवल में सराउंड व्यू मॉनिटर, ब्लॉइंड स्पॉट व्यू मॉनिटर, रेन सेंसिंग वाइप और लेवल 2 ADAS शामिल हैं.
Hyundai Creta EV की रेंज
हुंडई क्रेटा ईवी दो बैटरी विकल्पा में उपलब्ध होगी. एक 42 kWh बैटरी जो एक बार चार्ज करने पर 390 किमी की रेंज प्रदान करेगी. जबकि दूसरी 51.4 kWh बैटरी पैक के साथ जो एक बार चार्ज करने पर 473 किमी की रेंज प्रदान करेगी.
Hyundai Creta EV के विशेष फीचर्स
हुंडई क्रेटा ईवी में 8 तरफा पावर्ड फ्रंट सीटों के साथ आती है. ड्राइवर की पावर्ड सीट के लिए मेमोरी फंक्शन और डिजिटल कुंजी शामिल है. पैनोरमिक सनरूफ, वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें, 8 स्पीकर बोस साउंड सिस्टम, वायरलेस फोन चार्जर शामिल हैं.