Tuesday, August 26, 2025
HomePush NotificationHimachal Pradesh में आफत की बारिश, इमारतें ढही, हाईवे बहे, 77 बार...

Himachal Pradesh में आफत की बारिश, इमारतें ढही, हाईवे बहे, 77 बार अचानक बाढ़, 41 बार बादल फटे, 81 बार लैंड स्लाइड, राज्य को 2,394 करोड़ रुपये का नुकसान

Himachal Pradesh Heavy Rain: राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र (SEOC) ने बताया कि सोमवार रात तक राज्य की कुल 795 सड़कें बंद थीं और लगभग 956 बिजली आपूर्ति ट्रांसफार्मर और 517 जलापूर्ति योजनाएं बाधित थीं. उसने बताया कि बंद 795 सड़कों में से 289 मंडी जिले में, 214 चंबा में और 132 कुल्लू में हैं.

Himachal Pradesh Heavy Rain: हिमाचल प्रदेश में कई स्थानों पर भारी बारिश के कारण भूस्खलन और अचानक बाढ़ आने से दुकानें बह गईं, इमारतें ढह गईं, राजमार्गों से संपर्क टूट गया और आवासीय इलाके जलमग्न हो गए। अधिकारियों ने बताया कि सोमवार रात से हुई किसी भी घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. वहीं स्थानीय मौसम विभाग ने मंगलवार को कांगड़ा, चंबा और लाहौल एवं स्पीति जिलों में अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी देते हुए ‘रेड’ अलर्ट जारी किया है. ऊना, हमीरपुर, बिलासपुर, सोलन, मंडी और कुल्लू जिलों और शिमला शहर में भारी बारिश के लिए ‘ऑरेंज’ अलर्ट भी जारी किया गया है.

ब्यास नदी के तेज बहाव में बहा बहुमंजिला होटल, 4 दुकानें

अधिकारियों के अनुसार मंगलवार तड़के कुल्लू जिले के मनाली में ब्यास नदी की तेज धाराओं ने एक बहुमंजिला होटल और चार दुकानों को बहा दिया. उनके अनुसार, नदी के उफान पर होने से पानी मनाली के आलू मैदान में घुस गया और मनाली-लेह राजमार्ग कई जगहों पर अवरुद्ध हो गया. कुल्लू में घनवी खड्ड (नाले) का पानी घरों में घुस गया.

मंडी में भी 40 दुकानों वाली 2 इमारतें ढही

मंडी जिले के बालीचौकी इलाके में सोमवार देर रात लगभग 40 दुकानों वाली 2 इमारतें ढह गईं. इमारत के खतरनाक होने के बाद उसे पहले ही खाली करा लिया गया था, इसलिए कोई हताहत नहीं हुआ. किन्नौर जिले के कांवी में अचानक आई बाढ़ ने तबाही मचाई.

बाढ़ और बारिश के कारण स्कूल, कॉलेज बंद

विभिन्न ज़िला प्रशासनों ने सभी शैक्षणिक संस्थानों को बंद करने का आदेश दिया है. इस आशय का आदेश मंडी, कांगड़ा, चंबा, ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, सोलन और बंजार, कुल्लू जिला प्रशासन ने सोमवार शाम को जारी किया. शिमला जिला प्रशासन ने मंगलवार सुबह सभी सरकारी और निजी शैक्षणिक संस्थानों को बंद करने का आदेश दिया. शिमला जिले में सोमवार सुबह से ही भारी बारिश हो रही है. मूसलाधार बारिश के कारण भूस्खलन हुआ और पेड़ उखड़ गए, जिससे सड़कें अवरुद्ध हो गईं.

मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के दौरान और भारी बारिश का पूर्वानुमान जताया है. शिमला के उपायुक्त अनुपम कश्यप ने एक आधिकारिक आदेश में कहा कि छात्रों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए, मंगलवार को जिले के शैक्षणिक संस्थान बंद रहेंगे.

भारी बारिश के कारण 795 सड़कें बंद

राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र (SEOC) ने बताया कि सोमवार रात तक राज्य की कुल 795 सड़कें बंद थीं और लगभग 956 बिजली आपूर्ति ट्रांसफार्मर और 517 जलापूर्ति योजनाएं बाधित थीं. उसने बताया कि बंद 795 सड़कों में से 289 मंडी जिले में, 214 चंबा में और 132 कुल्लू में हैं. राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच)-तीन (मंडी-धर्मपुर रोड) और एनएच-305 (औट-सैंज) भी बंद हैं. 20 जून से 25 अगस्त के बीच हिमाचल प्रदेश में बारिश से संबंधित घटनाओं में कम से कम 156 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 38 लापता हैं.

राज्य को 2,394 करोड़ रुपए का नुकसान

एसईओसी के आंकड़ों के अनुसार, राज्य में अब तक 77 बार अचानक बाढ़, 41 बार बादल फटने और 81 बड़े भूस्खलन की घटनाएं हुई हैं. इसके अनुसार, बारिश से संबंधित घटनाओं में राज्य को 2,394 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है.

हिमाचल प्रदेश में सामान्य से 22 प्रतिशत अधिक बारिश

हिमाचल प्रदेश में 1 जून से 25 अगस्त तक 703.7 मिलीमीटर बारिश हुई, जबकि औसत बारिश 577.9 मिलीमीटर होती है, जो सामान्य से 22 प्रतिशत अधिक है. राज्य में अगस्त में अब तक सामान्य से 44 प्रतिशत अधिक बारिश हुई है.

ये भी पढ़ें: ‘RSS का तरीका है कि लोगों को निजी तौर पर निशाना बनाया जाए’, राहुल गांधी बोले-महात्मा गांधी के साथ भी यही किया

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular