Thursday, May 8, 2025
HomeNational NewsUttarkashi Helicopter Crash: उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में हेलीकॉप्टर क्रैश, 5 लोगों...

Uttarkashi Helicopter Crash: उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में हेलीकॉप्टर क्रैश, 5 लोगों की मौत, 2 गंभीर घायल

Uttarkashi Helicopter Crash: उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में गंगनानी के पास गुरुवार को एक हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया, जिसमें 7 में से 5 लोगों की मौत हो गई और 2 गंभीर रूप से घायल हुए। प्रशासन और राहत दल मौके पर मौजूद हैं।

Helicopter Crash: उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में गुरुवार को गंगनानी के समीप एक हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया. इस हादसे में हेलीकॉप्टर सवार 7 लोगों में से 5 लोगों की मौत हो गई, जबकि 2 लोग घायल हैं. प्रशासन और राहत दल दुर्घटनास्थल पर मौजूद है.

हेलीकॉप्टर क्रैश में 5 की मौत 2 गंभीर घायल

गढ़वाल मंडल आयुक्त विनय शंकर पांडे ने हादसे की पुष्टि करते हुए बताया कि उत्तरकाशी जिले के गंगनानी के पास हेलीकॉप्टर दुर्घटना में 5 यात्रियों की मृत्यु हो गई है और 2 गंभीर रूप से घायल हैं और राहत दल मौके पर मौजूद है.

सीएम पुष्कर धामी ने हादसे पर जताया दुख

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा, ‘उत्तरकाशी के गंगनानी के समीप हेलीकॉप्टर क्रैश में कुछ लोगों के हताहत होने का अत्यंत दुःखद समाचार प्राप्त हुआ है. राहत एवं बचाव कार्य के लिए SDRF और जिला प्रशासन की टीमें तत्काल घटनास्थल पर पहुंच गई हैं.’

उन्होंने कहा,’ ईश्वर हादसे में दिवंगत लोगों की आत्मा को श्रीचरणों में स्थान एवं शोकाकुल परिजनों को यह असीम दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें.’धामी ने कहा, ‘प्रशासन को घायलों को हर संभव सहायता पहुंचाने एवं हादसे की जांच के निर्देश दिए हैं. इस संबंध में लगातार अधिकारियों के संपर्क में हूं और हर स्थिति पर निगरानी रखी जा रही है.’

इसे भी पढ़ें: Ceasfire Violation: बाज नहीं आ रहा पाकिस्तान, जम्मू कश्मीर में LoC पर की गोलाबारी, सेना का एक जवान शहीद, 15 नागरिकों की मौत

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
समाचारों की दुनिया में सटीकता और निष्पक्षता के साथ नई कहानियों को प्रस्तुत करने वाला एक समर्पित लेखक। समाज को जागरूक और सूचित रखने के लिए प्रतिबद्ध।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular