Rajasthan Heavy Rain: राजस्थान में लगातार हो रही बारिश ने लोगों की मुसीबतें बढ़ा दी हैं. राज्य के कई हिस्सों में मूसलाधार बारिश के कारण बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं. निचले इलाकों में पानी भर गया है और कई जगह जलभराव से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. वहीं, राज्य में बारिश के कारण हुए हादसों में 12 लोगों की मौत हो चुकी है. कोटा और पाली में बिगड़ते हालात को देखते हुए आज स्कूल बंद रखे गए हैं.
VIDEO | Rajasthan: Heavy rain causes waterlogging and traffic disruptions in parts of Jaipur. Visuals from Jhotwara area.#JaipurRains #RajasthanNews
— Press Trust of India (@PTI_News) July 15, 2025
(Full video available on PTI Videos – https://t.co/n147TvqRQz) pic.twitter.com/M967681zrh
बारिश जनित हादसों में 12 लोगों की गई जान
राज्य में बीते 24 घंटों में बारिश से जुड़े हादसों में 12 लोगों की जान जा चुकी है. इनमें चित्तौड़गढ़ में 4, चूरू में 2, प्रतापगढ़ में 3, कोटा और भरतपुर में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है. वहीं, कोटा में बैराज से पानी छोड़े जाने के बाद चंबल नदी का जलस्तर बढ़ जाने के कारण नदी में 7 युवक बह गए. इनमें से 1 को बचा लिया गया है, जबकि 6 अब भी लापता है.
कोटा और पाली में स्कूलों में छुट्टी
बारिश के बाद बिगड़ते हालातों को देखते हुए प्रशासन ने कोटा और पाली में स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी है. कोटा में चंबल नदी के उफान पर होने के चलते हालात और भी ज्यादा विकट हो गए हैं. वहां परीक्षा देकर लौट रही एक युवती स्कूटी समेत नाले में बह गई. एक अन्य घटना में चंबल नदी पर पिकनिक मनाने गए 7 लोग बह गए. जिनमें से एक को बचा लिया गया.
पाली में रेलवे ट्रैक के नीचे से बही मिट्टी
पाली में भारी बारिश के कारण रेलवे ट्रैक के नीचे से मिट्टी बह गई है. जिसके कारण उस रूट पर रेल यातायात प्रभावित हुआ है. कई ट्रेनों का रुट बदल दिया गया है, तो कई ट्रेनें देरी से संचालित हो रही हैं.
कहां कितनी दर्ज हुई बारिश
भीलवाड़ा के बिजोलिया में सर्वाधिक 183 MM बारिश हुई. चित्तौड़गढ़ के भैंसरोडगढ़ में 136 MM, टोंक के निवाई में 127 MM, कोटा के मंडाना में 117MM बारिश दर्ज की गई है. इसके अलावा जयपुर के सांभर की बात की जाए तो यहां 102 मिमी बारिश हुई है.
मुख्य दर्ज बारिश निम्न है:
— मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर (@IMDJaipur) July 15, 2025
बिजोलिया (भीलवाडा) :183 मिमी
भैंसरोडगढ़ (चित्तौड़गढ़) : 174 मिमी
मकराना (नागौर) : 136 मिमी
निवाई (टोंक) : 127 मिमी
मंडाना(कोटा) :117.0 मिमी
सांभर (जयपुर ) : 102 मिमी
3 जिलों में रेड अलर्ट, कई में ऑरेंज
मौसम विभाग ने आज यानि मंगलवार को अजमेर, नागौर और पाली जिलों में बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है, जहां अतिभारी बारिश की संभावना जताई गई है. इसके अलावा भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, कोटा, राजसमंद, सिरोही और टोंक जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर, जोधपुर और जालौर में भी मंगलवार को भारी बारिश की चेतावनी दी गई है.