Tuesday, October 8, 2024
Homeताजा खबरHaryana Election Result 2024: जयराम रमेश ने चुनाव आयोग पर लगाया हरियाणा...

Haryana Election Result 2024: जयराम रमेश ने चुनाव आयोग पर लगाया हरियाणा के चुनाव नतीजे अपडेट करने में देरी का आरोप, EC को लिखा पत्र

नई दिल्ली, कांग्रेस ने निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर हरियाणा के चुनाव नतीजे अपडेट करने में ‘विलंब’ को लेकर मंगलवार को आयोग का रुख किया और कहा कि अधिकारियों को सही आंकड़ों के साथ वेबसाइट अपडेट करने के लिए तत्काल निर्देश जारी किए जाएं ताकि झूठी खबरों और दुर्भावनापूर्ण विमर्श का मुकाबला किया जा सके.पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने आयोग को पत्र लिखकर यह शिकायत की है.

जयराम रमेश ने पत्र में लिखी ये बात

रमेश ने आयोग को लिखे पत्र में कहा, ‘पिछले दो घंटों में सुबह 9 बजे से 11 बजे के बीच, आयोग की वेबसाइट पर परिणामों को अपडेट करने की गति काफी धीमी थी. जैसा कि आप कल्पना कर सकते हैं, इससे बुरी मंशा वाले लोग ऐसी कहानियां गढ़ सकते हैं जो प्रक्रिया को कमजोर करती हैं. आप इसके उदाहरण सोशल मीडिया पर पहले से ही देख सकते हैं. ‘उन्होंने कहा, ‘हमें यह डर भी है कि इस तरह की कहानियों का उपयोग दुर्भावना रखने वाले लोगों द्वारा वहां प्रक्रियाओं को प्रभावित करने के लिए किया जा सकता है जहां गिनती अभी भी जारी है.’

रमेश ने कहा, ‘हम आपसे अनुरोध करते हैं कि आप अपने अधिकारियों को वेबसाइट को सही और सटीक आंकड़ों के साथ अपडेट करने के लिए तत्काल निर्देश जारी करें ताकि झूठी खबरों और दुर्भावनापूर्ण विमर्श का तुरंत मुकाबला किया जा सके.’

रमेश ने पूछा ‘क्या BJP प्रशासन पर दबाव बनाने की चेष्टा कर रही है?’

इससे पहले, रमेश ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘लोकसभा चुनाव नतीजों की तरह हरियाणा में भी चुनावी रुझानों को जानबूझकर चुनाव आयोग की वेबसाइट पर धीमे धीमे साझा किया जा रहा है. क्या भाजपा प्रशासन पर दबाव बनाने की चेष्टा कर रही है?’

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments