Sunday, August 24, 2025
HomePush NotificationNikki Dowry Murder Case: आरोपी पति ने की भागने की कोशिश, पुलिस...

Nikki Dowry Murder Case: आरोपी पति ने की भागने की कोशिश, पुलिस ने विपिन भाटी के पैर में मारी गोली

Nikki Dowry Murder Case: यूपी के गौतमबुद्धनगर में आरोपी पति विपिन भाटी ने पुलिस हिरासत से भागने की कोशिश की। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने उसके पैर में गोली मारी। शनिवार को गिरफ्तार किए गए भाटी पर पत्नी निक्की को दहेज के लिए जलाने का आरोप है।

Nikki Dowry Murder Case: उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्धनगर जिले में दहेज के लिए अपनी पत्नी को कथित रूप से आग लगाने के आरोपी ने हिरासत से भागने की कोशिश की जिसके बाद रविवार को पुलिस ने उसके पैर में गोली मार दी. आरोपी विपिन भाटी को शनिवार को गिरफ्तार किया गया था.

पत्नी से मारपीट के वीडियो आए सामने

कुछ ऐसे वीडियो सामने आए हैं जिसमें वह ग्रेटर नोएडा स्थित अपने घर में पत्नी निक्की के साथ कथित तौर पर मारपीट करते और उसके बाल पकड़कर घसीटते हुए दिखाई दिया. भाटी ने निक्की को कथित तौर पर आग लगा दी थी, अस्पताल ले जाते समय उसकी मौत हो गई. इस भयावह घटना के 2 वीडियो इंटरनेट पर वायरल हुए हैं.

निक्की की बड़ी बहन ने बनाया वीडियो

एक वीडियो में एक पुरुष और एक महिला को पीड़िता के साथ मारपीट करते और उसके बाल पकड़कर घर से बाहर घसीटते हुए देखाया गया जबकि दूसरे वीडियो में आग लगाए जाने के बाद पीड़िता को सीढ़ियों से नीचे उतरते हुए देखा गया. निक्की की बड़ी बहन कंचन ने सिरसा गांव में हुई इस घटना का वीडियो बनाया. कंचन की भी इसी परिवार में शादी हुई है.

ये भी पढ़ें: Tejashwi Yadav ने चिराग पासवान को दी जल्दी शादी करने की सलाह, तो हंस कर राहुल गांधी ने कही ये बात, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ Video

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular