Nikki Dowry Murder Case: उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्धनगर जिले में दहेज के लिए अपनी पत्नी को कथित रूप से आग लगाने के आरोपी ने हिरासत से भागने की कोशिश की जिसके बाद रविवार को पुलिस ने उसके पैर में गोली मार दी. आरोपी विपिन भाटी को शनिवार को गिरफ्तार किया गया था.
पत्नी से मारपीट के वीडियो आए सामने
कुछ ऐसे वीडियो सामने आए हैं जिसमें वह ग्रेटर नोएडा स्थित अपने घर में पत्नी निक्की के साथ कथित तौर पर मारपीट करते और उसके बाल पकड़कर घसीटते हुए दिखाई दिया. भाटी ने निक्की को कथित तौर पर आग लगा दी थी, अस्पताल ले जाते समय उसकी मौत हो गई. इस भयावह घटना के 2 वीडियो इंटरनेट पर वायरल हुए हैं.
#WATCH ग्रेटर नोएडा: दहेज की मांग को लेकर पत्नी निक्की की हत्या के आरोपी विपिन भाटी ने कहा, "मैंने नहीं मारा है न मैंने कुछ किया है वो अपने आप आत्महत्या की है, पत्नी और पति में हर जगह लड़ाई होती है ये कोई नई बात नहीं है…" https://t.co/QR8d1MmgiB pic.twitter.com/8ok92ekTQq
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 24, 2025
निक्की की बड़ी बहन ने बनाया वीडियो
एक वीडियो में एक पुरुष और एक महिला को पीड़िता के साथ मारपीट करते और उसके बाल पकड़कर घर से बाहर घसीटते हुए देखाया गया जबकि दूसरे वीडियो में आग लगाए जाने के बाद पीड़िता को सीढ़ियों से नीचे उतरते हुए देखा गया. निक्की की बड़ी बहन कंचन ने सिरसा गांव में हुई इस घटना का वीडियो बनाया. कंचन की भी इसी परिवार में शादी हुई है.