Sunday, August 24, 2025
HomeNational NewsShibu Soren Death: झारखंड के पूर्व सीएम शिबू सोरेन का निधन, बेटे...

Shibu Soren Death: झारखंड के पूर्व सीएम शिबू सोरेन का निधन, बेटे हेमंत सोरेन ने कहा-‘आज मैं शून्य हो गया हूं, गुरुजी हम सभी को छोड़कर चले गए हैं’

Shibu Soren Died: झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन का दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में निधन हो गया। वे लंबे समय से किडनी की बीमारी से पीड़ित थे। उनके बेटे और पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सोशल मीडिया पर लिखा, “आज मैं शून्य हो गया हूं, गुरुजी हम सभी को छोड़कर चले गए हैं।” शिबू सोरेन झारखंड आंदोलन के प्रमुख चेहरा और आदिवासी राजनीति की मजबूत आवाज थे।

Shibu Soren Passes Away: झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन का निधन हो गया है. उन्होंने 81 साल की उम्र में दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में आखिरी सांस ली. वो लंबे समय से बीमार चल रहे थे. किडनी की बीमारी से पीड़ित थे. बेटे हेमंत सोरेन ने सोशल मीडिया के माध्यम से उनके निधन की पुष्टि की है.

पूर्व सीएम शिबू सोरेन के निधन पर बेटे हेमंत सोरेन ने सोशल मीडिया के प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा- आज मैं शून्य हो गया हूं. गुरुजी हम सभी को छोड़कर चले गए हैं.

अस्पताल की तरफ से कही गई ये बात

सर गंगा राम अस्पताल की तरफ से बयान में कहा गया- झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन को आज सुबह 8:56 बजे मृत घोषित कर दिया गया। लंबी बीमारी के बाद उनका निधन हो गया। वे किडनी की बीमारी से पीड़ित थे और डेढ़ महीने पहले उन्हें स्ट्रोक भी हुआ था. पिछले एक महीने से वे लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर थे.

झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन के निधन पर कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने कहा, “शिबू सोरेन केवल झारखंड ही नहीं बल्कि राष्ट्रीय स्तर पर आदिवासियों की सबसे बड़ी आवाज, पहचान और सम्मान के प्रतीक थे.मैं उन्हें अपनी विनम्र श्रद्धांजलि देता हूं.”

शिवसेना (UBT) सांसद संजय राउत ने निधन पर जताया शोक

शिवसेना(UBT) सांसद संजय राउत ने झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन के निधन पर कहा, “शिबू सोरेन को हम हमेशा याद करते हैं. जिस राज्य से वे आते हैं और जिस राज्य से उनका नेतृत्व है, वह झारखंड आदिवासी राज्य है. वहां के आदिवासी समुदाय के लिए शिबू सोरेन भगवान से कम नहीं थे. शिबू सोरेन राज्यसभा के सदस्य हैं और उनकी सीट मेरे ठीक बगल में है. मैं हमेशा उनकी पार्टी के सांसदों से उनके स्वास्थ्य के बारे में पूछता रहता था. शिवसेना और हमारा पूरा परिवार उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करता है.”

शिबू सोरेन के निधन पर पीएम मोदी ने जताया शोक

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा,”शिबू सोरेन एक ज़मीनी नेता थे, जिन्होंने जनता के प्रति अटूट समर्पण के साथ सार्वजनिक जीवन में तरक्की की. वे आदिवासी समुदायों, गरीबों और वंचितों को सशक्त बनाने के लिए विशेष रूप से प्रतिबद्ध थे. उनके निधन से दुःख हुआ. मेरी संवेदनाएं उनके परिवार और प्रशंसकों के साथ हैं. झारखंड के मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन जी से बात की और संवेदना व्यक्त की। ओम शांति।”

राजनीति के लिए बहुत बड़ी क्षति: लालू प्रसाद यादव

JMM संस्थापक और झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन के निधन पर RJD नेता लालू प्रसाद यादव ने कहा, “शिबू सोरेन का निधन हो गया है. वह दलितों और आदिवासियों के एक महान नेता थे और मेरे उनसे अच्छे संबंध थे. मुझे दुख है. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे. यह राजनीति के लिए बहुत बड़ी क्षति है।”

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular