हवाई। अमेरिकी राज्य हवाई में माउई के जंगलों में लगी आग में कम से कम 89 लोगों की मौत हो गई है। अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि अमेरिका के एक सदी के इतिहास में यह जंगल में आग लगने की सबसे घातक घटना है।
इससे पहले उत्तरी कैलिफोर्निया में बट काउंटी के जंगलों में 2018 में लगी आग में 85 लोगों की मौत हुई थी। इस घटना को कैम्प फायर नाम से जाना जाता है।
इससे पूर्व 1918 में मिनेसोटा के कार्लटन काउंटी के वनों में लगी आग में हजारों घर जल कर राख हो गए थे और सैंकड़ों लोगों की जान गई थी। इसे क्लोक्वेट फायर के तौर पर जाना जाता है।
अधिकारियों ने बताया कि पश्चिमी माउई के कानापाली में शुक्रवार शाम को आग भड़क गई थी लेकिन अधिकारियों ने इसे बुझाने में कामयाबी हासिल की।