Wednesday, November 6, 2024
Homeखेल-हेल्थWTC Points table में भारत से छिना नंबर 1 का ताज, अब...

WTC Points table में भारत से छिना नंबर 1 का ताज, अब कैसे डब्ल्यूटीसी फाइनल में पहुंचेगी टीम इंडिया, जानें गणित

दुबई, न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की घरेलू श्रृंखला में शर्मनाक हार के बाद भारत विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) तालिका में शीर्ष से दूसरे स्थान पर खिसक गया.

1999-2000 के बाद पहली टीम इंडिया का क्लीन स्वीप

भारत को मुंबई में खेले गए तीसरे टेस्ट में न्यूजीलैंड ने 25 रन से हराकर 3-0 से सूपड़ा साफ किया. टेस्ट में 1999-2000 के बाद भारतीय टीम का पहली बार सूपड़ा साफ हुआ है. टीम को तब दक्षिण अफ्रीका ने 2-0 से हराया था. यह पहली बार है जब भारत को कम से कम 3 मैचों की श्रृंखला के सभी मैचों में हार का सामना करना पड़ा है.

शीर्ष स्थान पर पहुंचा ऑस्ट्रेलिया

WTC के मौजूदा चक्र में यह भारत की यह पांचवीं हार है. जिससे उसके अंक प्रतिशत (पीसीटी) में बड़ी गिरावट आई. टीम का अंक प्रतिशत 62.82 से खिसक कर 58.33 हो गया. इस प्रकार भारत मौजूदा चैंपियन ऑस्ट्रेलिया के बाद दूसरे स्थान पर खिसक गया, जिसने 62.50 के पीसीटी के साथ शीर्ष स्थान हासिल कर लिया है.

भारत के लिए BGT सीरीज बेहद महत्वपूर्ण

भारत को अब 5 मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेलने के लिए ऑस्ट्रेलिया रवाना होना है. इस श्रृंखला का महत्व अब और अधिक बढ़ गया है क्योंकि दोनों टीमें शीर्ष 2 स्थानों के लिए प्रतिस्पर्धा करेंगी.

भारत को माना जा रहा था WTC फाइनल खेलने का दावेदार

न्यूजीलैंड श्रृंखला से पहले भारत को लगातार तीसरी बार WTC फाइनल खेलने का सबसे बड़ा दावेदार माना जा रहा था. अब उसे ‘अगर-मगर’ के फेर से बचते हुए अपने बूते फाइनल में जगह पक्की करने के लिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4 मैच जीतने होंगे. इस चक्र में ऑस्ट्रेलिया के सात मैच बचे हुए है और उसे इन 7 मैचों में से 4 जीत की जरूरत है.

WTC में किस टीम के कितने अंक ?

भारत में न्यूजीलैंड की ऐतिहासिक श्रृंखला में जीत ने उनकी WTC फाइनल की आकांक्षाओं को भी मजबूत किया है. न्यूजीलैंड 54.55 पीसीटी के साथ चौथे स्थान पर पहुंच गया है, जबकि श्रीलंका 55.56 की पीसीटी के साथ तीसरे स्थान पर है. दक्षिण अफ्रीका 54.17 के पीसीटी के साथ पांचवें स्थान पर है. वह भी शीर्ष दो में जगह बनाने और अगले साल लॉर्ड्स में होने वाले WTC फाइनल में जगह बनाने की दौड़ में बना हुआ है.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments