Sunday, January 25, 2026
HomePush Notification'हर वोट शासन और विकास की दिशा करता है तय', राष्ट्रीय मतदाता...

‘हर वोट शासन और विकास की दिशा करता है तय’, राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर कार्यक्रम में बोले सीएम भजनलाल शर्मा

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर युवाओं से जिम्मेदारी के साथ मतदान करने की अपील की। सांगानेर स्थित कैंप कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने पहली बार मतदान करने वाले युवाओं का सम्मान किया। सीएम ने कहा कि हर वोट शासन और विकास की दिशा तय करता है, इसलिए युवाओं को अपने मताधिकार के साथ-साथ राष्ट्र के प्रति कर्तव्यों के प्रति भी सजग रहना चाहिए।

Jaipur News: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने रविवार को पहली बार मतदान करने वाले युवाओं से जिम्मेदारी के साथ मतदान करने की अपील करते हुए कहा कि हर वोट देश और प्रदेश के विकास में अहम भूमिका निभाता है. मुख्यमंत्री ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर सांगानेर स्थित कैंप कार्यालय में एक कार्यक्रम के दौरान नए मतदाताओं का सम्मान किया. उन्होंने कहा कि युवा भविष्य के नेता व राष्ट्र निर्माता है इसलिए उन्हें अपने मतदान अधिकारों के साथ-साथ राष्ट्र के प्रति अपने कर्तव्यों के प्रति भी सजग रहना चाहिए.

हर वोट शासन और विकास की दिशा तय करता है: भजनलाल

सीएम भजनलाल ने कहा कि पहली बार मतदान करने वाले युवाओं को यह सोचना चाहिए कि वे देश व राज्य का कैसा भविष्य चाहते हैं क्योंकि हर वोट शासन और विकास की दिशा तय करता है. मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ‘मन की बात’ कार्यक्रम में नये मतदाता बनने के अवसर को उत्सव के रूप में मनाने का आह्वान किया है क्योंकि यह सभी को लोकतंत्र की महानता और श्रेष्ठता का अहसास कराता है. उन्होंने युवाओं से अपने जीवन और समाज की दिशा की जिम्मेदारी लेने पर जोर दिया.

राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भागीदारी निभाने का आह्वान

मुख्यमंत्री ने युवाओं से स्वामी विवेकानंद के आदर्शों को अपनाने, स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान से प्रेरणा लेने और राष्ट्रहित को सर्वोपरि रखते हुए राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भागीदारी करने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि पिछली सरकार के दौरान हुए प्रश्न पत्र लीक मामलों में सख्त कार्रवाई की गई, दोषियों को गिरफ्तार कर सजा दी गई ताकि विद्यार्थियों का भविष्य सुरक्षित रहे.

युवाओं से मेहनत और समर्पण के साथ तैयारी की अपील

भजनलाल ने कहा, ‘वर्तमान सरकार ने अब तक 1 लाख से अधिक सरकारी नौकरियां उपलब्ध कराई हैं. 1.43 लाख पदों पर भर्ती प्रक्रिया जारी है. इस वर्ष 1 लाख पदों के लिए भर्ती परीक्षा का कैलेंडर भी जारी किया गया है.’ मुख्यमंत्री ने युवाओं से मेहनत और समर्पण के साथ तैयारी करने की अपील की. कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधि, नए मतदाता और बड़ी संख्या में नागरिक मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें: BJP राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार ब्रज भूमि पहुंचे नितिन नबीन, CM योगी आदित्यनाथ के संग किए बांके बिहारी के दर्शन

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular