Monday, July 1, 2024
Homeताजा खबरERCP को लेकर पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने BJP सरकार पर साधा,बोले-'ERCP...

ERCP को लेकर पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने BJP सरकार पर साधा,बोले-‘ERCP के नाम पर झूठी वाहवाही लूटने का प्रयास’,कर डाली ये मांग

जयपुर,राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना (ईआरसीपी) के कार्यान्वयन को लेकर बुधवार को राज्य की भाजपा सरकार पर आरोप लगाया कि वह इसके नाम पर झूठी वाहवाही लूटने का प्रयास कर रही है. गहलोत ने यह भी कहा कि राजस्थान सरकार जल्द से जल्द इस संबंध में मध्य प्रदेश सरकार के साथ किए गए समझौते को सार्वजनिक करे.

अशोक गहलोत ने क्या कहा ?

गहलोत ने इस परियोजना के तहत बने पहले बांध नौनेरा का परीक्षण जल्द शुरू होने संबंधी खबर साझा करते हुए सोशल मीडिया के प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा,’नई सरकार ERCP के नाम पर थोथी वाहवाही लेने का काम कर रही है जबकि राजस्थान और मध्यप्रदेश के बीच हुए समझौते (एमओयू) को जनता के बीच नहीं रखा गया है और ना ही पानी की मात्रा का कोई जिक्र है.’

उन्होंने कहा,’ERCP को केंद्र सरकार से राष्ट्रीय परियोजना का दर्जा दिलवाकर पुराने DPR (विस्तृत परियोजना रिपोर्ट) के मुताबिक सिंचाई के पानी सहित ईआरसीपी बनाने से हमारे हित सुरक्षित रहते.’

‘राजस्थान सरकार जल्द MoU करे सार्वजनिक’

गहलोत ने पोस्ट में भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा,’राजस्थान सरकार जल्द से जल्द मध्य प्रदेश सरकार के साथ हुआ MoU सार्वजनिक करे जिससे राजस्थान की जनता को पता चले कि उनके हित सुरक्षित रहे हैं या नहीं.ऐसा लगता है कि इस एमओयू से बस राज्य सरकार और केंद्र सरकार ने चुनाव से पहले झूठी वाहवाही लूटने का प्रयास किया है.’

पूर्व मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि उनकी सरकार ने ERCP का काम शुरू किया था जिसके तहत नौनेरा और ईसरदा बांध बनने शुरू हो गए थे. कोरोना के कारण करीब 2 साल काम बंद रहा लेकिन अब नौनेरा बांध का काम पूरा हो चुका है.उन्होंने कहा कि काम में किसी तरह का व्यवधान ना हो इसके लिए कांग्रेस नीत पूर्ववर्ती सरकार ने 13,500 करोड़ रुपए का प्रावधान किया था.गहलोत ने कहा कि प्रधानमंत्री ने 2 बार ईआरसीपी को राष्ट्रीय परियोजना का दर्जा देने का वादा किया था जिसे उन्होंने पूरा नहीं किया.

स्लिप डिस्क के चलते सारे चुनावी कार्यक्रम किए रद्द

गहलोत ने एक अन्य पोस्ट में कहा कि वह ‘स्लिप डिस्क’ की परेशानी के चलते बुधवार को चुनावी कार्यक्रम में भाग नहीं ले पाए.पूर्व मुख्यमंत्री ने लिखा, ‘आज चंडीगढ़ में मेरी प्रेस वार्ता एवं (पंजाब के)गढ़शंकर में कांग्रेस प्रत्याशी विजय इंद्र सिंगला के समर्थन में रैली प्रस्तावित थीं.इसके लिए कल शाम को चंडीगढ़ पहुंच गया था लेकिन कल रात से स्लिप डिस्क संबंधी परेशानी होने के कारण डॉक्टरों की सलाह पर सारे कार्यक्रम रद्द करते हुए वापस जयपुर आना पड़ा है.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments