Wednesday, April 2, 2025
HomePush NotificationEid 2025: इंदौर में 50 पुरानी अनूठी परंपरा निभा रहा हिंदू परिवार,...

Eid 2025: इंदौर में 50 पुरानी अनूठी परंपरा निभा रहा हिंदू परिवार, शहर काजी को बग्घी से लाते ले जाते है ईदगाह

Eid Ul Fitr 2025: इंदौर में ईद-उल-फितर पर हिंदू-मुस्लिम सद्भाव की अनूठी परंपरा निभाई गई। सत्यनारायण सलवाड़िया ने 50 साल पुरानी परंपरा के तहत शहर काजी मोहम्मद इशरत अली को घोड़े की बग्घी में बैठाकर मुख्य ईदगाह पहुंचाया और नमाज के बाद सम्मानपूर्वक घर वापस छोड़ा। यह परंपरा उनके पिता रामचंद्र सलवाड़िया ने शुरू की थी, जिसे अब वह निभा रहे हैं। सलवाड़िया ने इसे आपसी भाईचारे का प्रतीक बताया और इसे आगे भी जारी रखने का संकल्प लिया।

Indore Eid 2025 News: इंदौर में सोमवार को ईद-उल-फितर पर सांप्रदायिक सद्भाव का अनूठा दृश्य नजर आया, जब करीब 5 दशक पुरानी परंपरा के तहत एक हिंदू परिवार शहर काजी को घोड़े की बग्घी पर बैठाकर मुख्य ईदगाह ले गया. मौजूद लोगों ने बताया कि शहर के बाशिंदे सत्यनारायण सलवाड़िया शहर काजी मोहम्मद इशरत अली को उनके राजमोहल्ला स्थित घर से घोड़े की बग्घी पर बैठाकर पूरे सम्मान से सदर बाजार के मुख्य ईदगाह ले गए और सामूहिक नमाज के बाद उन्हें वापस उनके घर छोड़ा.

सलवाड़िया ने पत्रकारों को बताया कि ईद की यह रिवायत उनके पिता रामचंद्र सलवाड़िया ने करीब 50 साल पहले शुरू की थी और वर्ष 2017 में उनके निधन के बाद वह यह परंपरा निभा रहे हैं. उन्होंने कहा, ‘हम इस परंपरा के जरिये शहरवासियों को आपसी भाईचारा बनाए रखने का संदेश देते हैं. यह परंपरा मेरा परिवार हमेशा बरकरार रखेगा.”

शहर काजी मोहम्मद इशरत ने युवाओं से की ये अपील

शहर काजी मोहम्मद इशरत अली ने कहा, ”देश में इंदौर इकलौता शहर है जहां एक हिंदू परिवार ईद की सामूहिक नमाज अदा कराने के लिए शहर काजी को पूरे मान-सम्मान से ईदगाह ले जाता हो. उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे दुनिया को सियासी चश्मे से नहीं, बल्कि सामाजिक चश्मे से देखें. इस बीच, शहर में ईद की सामूहिक नमाज के दौरान कुछ लोग अपनी बांह पर काली पट्टी बांधे दिखाई दिए. इनमें से एक युवा ने कहा कि उसने ‘जुल्म’ का सामना कर रहे फिलिस्तीन के मुस्लिमों को अपनी दुआओं में याद रखने के लिए बांह पर काली पट्टी बांधी है.

जीतू पटवारी ने दी ईद की मुबारकबाद

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी भी सदर बाजार स्थित मुख्य ईदगाह पहुंचे और उन्होंने शहर काजी इशरत अली से गले मिलकर उन्हें ईद की मुबारकबाद दी. पटवारी ने कहा कि ईद का त्योहार भारत की गंगा-जमुनी तहजीब से जुड़ा है जो देश से मोहब्बत का पैगाम भी देता है. उन्होंने कहा, ‘जो लोग नफरत की बात करते हैं, वे देशभक्त नहीं हो सकते. जनता को ऐसे लोगों को समझाना चाहिए और उनका असली चेहरा देश के सामने लेकर आना चाहिए.’

इस खबर को भी पढ़ें: IPL 2025: बैटिंग ऑर्डर में ऊपर बल्लेबाजी क्यों नहीं कर रहे धोनी ? CSK के कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने किया खुलासा, हार के पीछे बताई ये वजह

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
समाचारों की दुनिया में सटीकता और निष्पक्षता के साथ नई कहानियों को प्रस्तुत करने वाला एक समर्पित लेखक। समाज को जागरूक और सूचित रखने के लिए प्रतिबद्ध।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments