Ajmer Heavy Rain: अजमेर में शुक्रवार सुबह से हो रही मूसलाधार बारिश के कारण जनजीवन पूरी तरह अस्त व्यस्त हो गया है. शहर के अलग-अलग इलाकों में जलभराव और पानी के तेज बहाव ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. कई जगह सड़कें तालाब में तब्दील हो गईं, जिससे आमजन को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. कई जगह से दीवार गिरने की खबरें भी सामने आई हैं.
#WATCH | Rajasthan | Ajmer Municipal Corporation Health Officer Prithviraj singh says, "IMD has issued red alert today… According to the directions of the Municipal Commissioner, the Municipal Corporation field team is visiting all the spots where waterlogging occurs… https://t.co/5Jt3gEM4m4 pic.twitter.com/mJFfDo5aYb
— ANI (@ANI) July 18, 2025
जेएलएन अस्पताल में भरा पानी
भारी बारिश के चलते अजमेर के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल JLN में भी जलभराव की स्थिति बन गई. अस्पताल के कई वार्डों, गलियारों और यहां तक की ऑपरेशन थिएटर परिसर तक बारिश का पानी घुस गया. जिससे मरीजों, उनके परिजनों और स्वास्थ्यकर्मियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. अस्पताल प्रशासन को आनन फानन में कई मरीजों के बैड को शिफ्ट करना पड़ा.
#WATCH | Rajasthan | Rainwater enters government-run Jawaharlal Nehru Hospital in Ajmer following continuous heavy downpour in the city pic.twitter.com/AIHSHuq8cq
— ANI (@ANI) July 18, 2025
कई जगह ढही दीवार
अजमेर में लगातार हो रही बारिश के कारण पत्रकार कॉलोनी में मंगलम अपार्टमेंट की दीवार ढह गई, हालांकि हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई. वहीं सेंट्रल एकेडमी के पास स्थित नाले की दीवार भी तेज बारिश के चलते ढह गई. जिससे आसपास का पूरा इलाका जलमग्न हो गया. वैशाली नगर की अलकनंदा कॉलोनी में भी सरकारी नल की सुरक्षा दीवार ढह गई.
#WATCH | Rajasthan | Heavy rain causes waterlogging in various parts of Ajmer city pic.twitter.com/3mI4pdzyCc
— ANI (@ANI) July 18, 2025
स्कूलों में अवकाश घोषित
बता दें कि मौसम विभाग ने आज भी भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. जिसको देखते हुए कलेक्टर के निर्देशानुसार, अजमेर जिले के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में अवकाश घोषित किया गया है. मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी को भी निर्देश दिए हैं कि सभी सीबीईओ, डीईओ, पीईईओ व यूसीईईओ के माध्यम से ये सूचना स्कूलों तक तत्काल पहुंचाई जाए. यदि कोई छात्र या छात्रा विद्यालय आ भी जाएं तो उन्हें सुरक्षित वापस भेजने की व्यवस्था की जाए.
ये भी पढ़ें: Delhi School Bomb Threat: दिल्ली में 20 से ज्यादा स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, पुलिस और डॉग स्क्वॉड मौके पर