Friday, July 18, 2025
HomeAjmerAjmer में मूसलाधार बारिश से सड़कें बनीं दरिया, जेएलएन अस्पताल में भी...

Ajmer में मूसलाधार बारिश से सड़कें बनीं दरिया, जेएलएन अस्पताल में भी भरा पानी, कई जगह ढही दीवार

Ajmer Heavy Rain: अजमेर में शुक्रवार सुबह से हो रही मूसलाधार बारिश से जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। शहर के कई इलाकों में जलभराव और तेज बहाव से सड़कें तालाब बन गईं। जेएलएन अस्पताल के वार्डों और ऑपरेशन थिएटर तक पानी घुस गया, जिससे मरीजों और स्टाफ को भारी परेशानी हुई। कई जगह दीवारें गिरने की भी खबरें हैं।

Ajmer Heavy Rain: अजमेर में शुक्रवार सुबह से हो रही मूसलाधार बारिश के कारण जनजीवन पूरी तरह अस्त व्यस्त हो गया है. शहर के अलग-अलग इलाकों में जलभराव और पानी के तेज बहाव ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. कई जगह सड़कें तालाब में तब्दील हो गईं, जिससे आमजन को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. कई जगह से दीवार गिरने की खबरें भी सामने आई हैं.

जेएलएन अस्पताल में भरा पानी

भारी बारिश के चलते अजमेर के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल JLN में भी जलभराव की स्थिति बन गई. अस्पताल के कई वार्डों, गलियारों और यहां तक की ऑपरेशन थिएटर परिसर तक बारिश का पानी घुस गया. जिससे मरीजों, उनके परिजनों और स्वास्थ्यकर्मियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. अस्पताल प्रशासन को आनन फानन में कई मरीजों के बैड को शिफ्ट करना पड़ा.

कई जगह ढही दीवार

अजमेर में लगातार हो रही बारिश के कारण पत्रकार कॉलोनी में मंगलम अपार्टमेंट की दीवार ढह गई, हालांकि हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई. वहीं सेंट्रल एकेडमी के पास स्थित नाले की दीवार भी तेज बारिश के चलते ढह गई. जिससे आसपास का पूरा इलाका जलमग्न हो गया. वैशाली नगर की अलकनंदा कॉलोनी में भी सरकारी नल की सुरक्षा दीवार ढह गई.

स्कूलों में अवकाश घोषित

बता दें कि मौसम विभाग ने आज भी भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. जिसको देखते हुए कलेक्टर के निर्देशानुसार, अजमेर जिले के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में अवकाश घोषित किया गया है. मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी को भी निर्देश दिए हैं कि सभी सीबीईओ, डीईओ, पीईईओ व यूसीईईओ के माध्यम से ये सूचना स्कूलों तक तत्काल पहुंचाई जाए. यदि कोई छात्र या छात्रा विद्यालय आ भी जाएं तो उन्हें सुरक्षित वापस भेजने की व्यवस्था की जाए.

ये भी पढ़ें: Delhi School Bomb Threat: दिल्ली में 20 से ज्यादा स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, पुलिस और डॉग स्क्वॉड मौके पर

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular