Donald Trump Warn On Greenland: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ग्रीनलैंड को लेकर चेतावनी दी है. उन्होंने कहा कि ग्रीनलैंड पर अमेरिका के नियंत्रण का समर्थन न करने वाले देशों को वह टैरिफ लगाकर दंडित कर सकते हैं. अमेरिकी संसद के द्विदलीय प्रतिधिनमंडल ने ट्रंप से डेनमार्क के साथ तनाव कम करने का अनुरोध किया है, जिसके बाद ट्रंप ने यह बात कही.
ट्रंप कई महीनों से कह रहे ग्रीनलैंड पर नियंत्रण की बात
ट्रंप महीनों से ग्रीनलैंड पर अमेरिका का नियंत्रण होने की बात कहते आ रहे हैं, जिसपर फिलहाल डेनमार्क का नियंत्रण है. ट्रंप ने इस सप्ताह की शुरुआत में कहा था कि ग्रीनलैंड पर अमेरिका के नियंत्रण के अलावा कुछ भी स्वीकार्य नहीं है.
ग्रीनलैंड पर अमेरिका का समर्थन न करने पर टैरिफ की धमकी
अमेरिकी राष्ट्रपति ने शुक्रवार को व्हाइट हाउस में आयोजित एक कार्यक्रम में बताया कि उन्होंने औषधियों के मामले में यूरोपीय देशों को किस तरह धमकाया था. उन्होंने कहा, ‘मैं ग्रीनलैंड के लिए भी ऐसा कर सकता हूं. मैं ग्रीनलैंड के मामले पर समर्थन न देने वाले देशों पर शुल्क लगा सकता हूं. हमें राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए ग्रीनलैंड की जरूरत है. इसलिए मैं ऐसा कर सकता हूं.’ बता दें कि इससे पहले उन्होंने इस मुद्दे पर दबाव बनाने के लिए शुल्क लगाने की बात नहीं कही थी।
ये भी पढ़ें: स्कूल बिल्डिंग की दूसरी मंजिल से गिरकर छात्रा मौत, तबीयत खराब होने के बाद भी प्रैक्टिकल एग्जाम देने आई थी




