डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका में अवैध भारतीय प्रवासियों को निर्वासित करना शुरू कर दिया है. खबरों के अनुसार राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के आदेश पर एक सैन्य विमान भारतीय प्रवासियों को लेकर भारत रवाना हो चुका है. बता दें कि चुनाव प्रचार के दौरान डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका में अवैध रूप से अमेरिका में रह रहे अप्रवासियों पर कार्रवाई की बात कही थी.
भारतीयों को C-17 विमान से भेजा गया
समाचार न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक, अमेरिकी प्रशासन के अफसरों ने बताया कि भारतीयों को C-17 विमान से भेजा गया है. इस विमान को पहुंचने में कम से कम 24 घंटे का समय लगेगा. हालांकि की अभी इस बात की जानकारी नहीं मिल पाई है कि विमान में कितने भारतीय सवार हैं. ट्रंप ने पहले ही ऐलान किया था कि वे अमेरिकी इतिहास में सबसे बड़ा निर्वासन करेंगे. ट्रंप प्रशासन ने शुरुआत में 15 लाख लोगों की लिस्ट तैयार की है. इस लिस्ट में 18 हजार भारतीय नागरिक भी शामिल हैं.
भारत ने कही थी मदद की बात
प्यू रिसर्च सेंटर की रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिका में लगभग 7.25 लाख अवैध भारतीय अप्रवासी अमेरिका में रहते हैं. जो कि मैक्सिको और अल साल्वाडोर के बाद अनाधिकृत अप्रवासियों की तीसरी सबसे बड़ी आबादी है. पिछले महीने जब अमेरिका से अवैध प्रवासियों को भारत वापस भेजने की योजना के बारे में पूछा गया तब भारत की ओर से कहा गया कि वह अवैध रूप से अमेरिका में रह रहे भारतीय नागरिकों की देश में वापसी के लिए तैयार है. विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा था कि भारत इस बात की पुष्टि कर रहा है कि अमेरिका से किन लोगों को वापस भेजा जा सकता है. लेकिन ऐसे व्यक्तियों की संख्या निर्धारित नहीं की जा सकती है.
ट्रंप और मोदी के बीच बातचीत में कही गई थी ये बात
डोनाल्ड ट्रंप ने जनवरी में शपथ लेने के बाद पीएम मोदी के साथ पहली फोन पर हुई बातचीत के बारे में बताया था कि उन्होंने अवैध रूप से अमेरिका में रह रहे भारतीय अप्रवासियों को लेकर चर्चा की है. जब इन अवैध अप्रवासियों को वापस लेने की बात आएगी तो पीएम मोदी वही करेंगे जो सही होगा. वॉइट हाउस ने भी बताया था दोनों नेताओं के बीच सकारात्मक बातचीत हुई है.