Tuesday, April 8, 2025
HomeInterestsताजा खबरDonald Trump की टैरिफ वॉर की चपेट में आया भारत, 2 अप्रैल...

Donald Trump की टैरिफ वॉर की चपेट में आया भारत, 2 अप्रैल से लगेगा रेसिप्रोकल टैरिफ, कई और देशों पर भी होगा लागू

US Impose Tariff on India: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत, चीन, यूरोपीय संघ, ब्राजील, मेक्सिको और कनाडा पर जवाबी शुल्क (Reciprocal Tariff) लगाने की घोषणा की है। यह टैरिफ 2 अप्रैल से लागू होगा। ट्रंप ने कहा कि भारत 100% से अधिक ऑटो टैरिफ वसूलता है, जो अमेरिका के लिए अनुचित है।

US Impose Tariff on India: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत और चीन सहित अन्य देशों द्वारा उच्च शुल्क लगाए जाने की आलोचना की और इसे बेहद अनुचित करार दिया. ट्रंप ने साथ ही घोषणा की कि अगले महीने से जवाबी शुल्क लगाए जाएंगे. राष्ट्रपति ने जवाबी शुल्क को लेकर अपना पक्ष रखा और कहा कि ये 2 अप्रैल से लगाए जाएंगे. वह अन्य देशों से आयात पर वही शुल्क लगाना चाहते हैं, जो वे देश अमेरिका से होने वाले निर्यात पर लगाते हैं.

डोनाल्ड ट्रंप ने किया ऐलान

ट्रंप ने मंगलवार रात कांग्रेस (अमेरिकी संसद) के संयुक्त सत्र को संबोधित करते हुए कहा, ”अन्य देशों ने दशकों से हमारे खिलाफ शुल्क लगाए हैं और अब हमारी बारी है कि हम उन देशों के खिलाफ इसका इस्तेमाल करें. यूरोपीय संघ (ईयू), चीन, ब्राजील, भारत, मेक्सिको और कनाडा क्या आपने उनके बारे में सुना है. ऐसे अनेक देश हैं जो हमारी तुलना में हमसे बहुत अधिक शुल्क वसूलते हैं. यह बिल्कुल अनुचित है.” व्हाइट हाउस में अपने दूसरे कार्यकाल में कांग्रेस को पहली बार संबोधित करते हुए राष्ट्रपति ने कहा, ”भारत हमसे 100 प्रतिशत से अधिक ऑटो शुल्क वसूलता है.”

पीएम मोदी की अमेरिका यात्रा के दौरान ट्रंप ने कही थी ये बात

बता दें कि फरवरी में राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा था कि उनका प्रशासन जल्द भारत और चीन जैसे देशों पर जवाबी शुल्क लगाएगा, उन्होंने पिछले महीने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अमेरिकी यात्रा के दौरान भी यह कहा था. ट्रंप ने प्रधानमंत्री मोदी को यह स्पष्ट कर दिया है कि भारत को अमेरिका के जवाबी शुल्क से नहीं बख्शा जाएगा और इस बात पर जोर दिया कि शुल्क संरचना पर कोई भी उनसे बहस नहीं कर सकता.

उन्होंने कहा, ”हमारे उत्पादों पर चीन का औसत शुल्क दोगुना है. और दक्षिण कोरिया का औसत शुल्क चार गुना ज्यादा है. जरा सोचिए, चार गुना ज्यादा और हम दक्षिण कोरिया को सैन्य रूप से तथा कई अन्य तरीकों से इतनी मदद देते हैं. लेकिन यही होता है. यह दोस्त और दुश्मन दोनों की तरफ से हो रहा है. यह प्रणाली अमेरिका के लिए उचित नहीं है.”

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
समाचारों की दुनिया में सटीकता और निष्पक्षता के साथ नई कहानियों को प्रस्तुत करने वाला एक समर्पित लेखक। समाज को जागरूक और सूचित रखने के लिए प्रतिबद्ध।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments