Friday, December 27, 2024
Homeताजा खबरDolly Sohi Death:बहन की मौत के कुछ घंटों के बाद 'झनक' फेम...

Dolly Sohi Death:बहन की मौत के कुछ घंटों के बाद ‘झनक’ फेम एक्ट्रेस डॉली सोही का निधन,सर्वाइकल कैंसर से पीड़ित थीं एक्ट्रेस

मुंबई, टेलीविजन शो ‘झनक’ और ‘भाभी’ में बेहतरीन अभिनय करने वाली अभिनेत्री डॉली सोही का शुक्रवार सुबह सर्वाइकल कैंसर से नवी मुंबई के एक अस्पताल में निधन हो गया.उनकी उम्र 47 वर्ष थी.सोही के भाई मनप्रीत ने यह जानकारी दी.

सर्वाइकल कैंसर से पीड़ित थीं एक्ट्रेस

अभिनेत्री को 6 माह पूर्व ही सर्वाइकल कैंसर होने का पता चला था और वह तब से इसका इलाज करा रही थीं.सोह के भाई मनप्रीत ने पीटीआई से कहा,” वह नहीं रहीं.अपोलो अस्पताल में सुबह करीब 4 बजे उनका निधन हो गया.उन्हें सर्वाइकल कैंसर था और मर्ज उनके फेफड़ों तक फैल गया था.उनकी तबीयत खराब होने के कारण हमने उन्हें कल रात अस्पताल में भर्ती कराया था.”

कुछ घंटों पहले हुआ था बहन का निधन

आपको बता दें कि एक रात पहले ही डॉली सोही की बहन अमनदीप सोही का भी पीलिया के कारण निधन हो गया था.वह भी अभिनेत्री थीं.मनप्रीत ने कहा,” गुरुवार को अमनदीप का पीलिया के कारण डीवाई पाटिल अस्पताल में निधन हो गया था.” डॉली सोही ने ‘कुसुम’, ‘मेरी आशिकी तुम से ही’, ‘कुमकुम भाग्य’ और ‘परिणीति’ जैसे धारावाहिकों में काम किया था.उनका अंतिम संस्कार आज दोपहर में किया जाएगा.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments