Thursday, July 4, 2024
Homeताजा खबरDolly Chaiwala Meets Bill Gates: बिल गेट्स को चाय पिलाकर चर्चाओं में...

Dolly Chaiwala Meets Bill Gates: बिल गेट्स को चाय पिलाकर चर्चाओं में आए ‘डॉली चायवाला’ने अब जताई इच्छा,इनको पिलाना चाहता है चाय

नागपुर,माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक बिल गेट्स इस वक्त भारत के दौरे पर हैं.भारत की अपनी यात्रा के दौरान उन्होंने एक वीडियो शेयर किया है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.जिसमें बिल गेट्स एक चाय के ठेले पर मसालेदार चाय पीते नजर आ रहे हैं.दरअसल डॉली चायवाला के नाम से मशहूर सुनील पाटिल ने अपने अलग और अनूठे अंदाज में चाय बनाई और फिर बिल गेट्स को पिलाया.गेट्स ने उसके चाय की तारीफ भी की.पाटिल ने बताया कि वह अरबपति कारोबारी गेट्स को शुरू में पहचान नहीं पाए थे और इंटरनेट पर उनकी मुलाकात की चर्चा शुरू होने के बाद ही उनके बारे में जान सके.

बिल गेट्स ने इंस्टाग्राम पर क्या लिखा

भारत दौरे पर आए गेट्स ने इंस्टाग्राम पर पाटिल के साथ एक वीडियो साझा किया और यह वीडियो हैदराबाद में बनाया गया था.वीडियो के साथ गेट्स ने लिखा,”भारत में आप हर जगह नवाचार देख सकते हैं, यहां तक कि एक कप साधारण सी चाय को तैयार करने में भी.”

वीडियो के बाद चला पता

पाटिल ने कहा कि उन्हें नहीं पता था कि वीडियो में कौन है और उन्होंने तो केवल एक विदेशी के लिए चाय बनाई थी. उन्होंने कहा,”अगले दिन जब मैं (हैदराबाद से) नागपुर लौटा तो पता चला कि मैंने किसे चाय बनाकर पिलाई थी.”पाटिल ने बताया कि उन्हें यह भी नहीं पता था कि उन्हें बिल गेट्स के साथ वीडियो शूट करने के लिए हैदराबाद ले जाया जा रहा है.डॉली चायवाला ने एक दिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को अपनी चाय पिलाने की इच्छा प्रकट की है.

कौन है डॉली चायवाला?

डॉली चायवाला महाराष्ट्र के नागपुर में चाय बनाते हैं.वह अनोखे अंदाज में चाय बनाकर सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर चुके हैं.यूट्यूब पर उनकी तगड़ी फैन फॉलोइंग हैं.उनके यूट्यूब चैनल ‘डॉली की टपरी नागपुर’ पर 900K सब्स्क्राइबर हैं.उन्होंने अब तक करीब 171 वीडियो शेयर किए हैं। वहीं इंस्टाग्राम पेज पर उनके 10,000 से ज्यादा फॉलोअर्स हैं.बड़ा धूप का चश्मा, गले में सोने की चेन और अनोखा हेयरस्टाइल डॉली के लुक को खास बनाता है.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments