Friday, December 26, 2025
HomePush NotificationChomu Tension: जयपुर के चौमूं में पुलिस पर पथराव, इंटरनेट बंद, पूरा...

Chomu Tension: जयपुर के चौमूं में पुलिस पर पथराव, इंटरनेट बंद, पूरा इलाका छावनी में तब्दील, जानिए आखिर क्यों हुआ बवाल ?

Chomu Bus Tension: जयपुर के चौमूं में बस स्टैंड के पास मस्जिद के बाहर सड़क किनारे पड़े पुराने पत्थरों को हटाने को लेकर विवाद हे गया।तड़के कार्रवाई के दौरान कुछ लोगों ने विरोध करते हुए पुलिस पर पथराव कर दिया, जिसमें 6 पुलिसकर्मी घायल हो गए. हालातों को देखते हुए चौमूं में इंटरनेट सेवाएं 24 घंटे के लिए बंद कर दी गई हैं।

Chomu Bus Stand Dispute: जयपुर के चौमूं कस्बे में बस स्टैंड के पास स्थित मस्जिद के बाहर से पत्थर हटाने को लेकर विवाद हो गया. तड़के करीब 3 बजे वहां मौजूद लोगों ने पुलिस पर पथराव कर दिया. जिसमें 6 पुलिसकर्मी घायल हो गए. स्थिति को काबू में करने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े और क्षेत्र में भारी पुलिस तैनात किया गया है. फिलहाल हालात नियंत्रण में हैं, लेकिन एहतियात के तौर पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है.

क्यों और कैसे मचा बवाल ?

असल में इलाके में यातायात व्यवस्था को सुधारने का कार्य चल रहा था. इसी सिलसिले में एक दिन पहले पुलिस-प्रशासन और मुस्लिम समुदाय के प्रतिनिधियों के बीच बैठक आयोजित की गई थी. बैठक में सहमति बनने के बाद मस्जिद के समीप सड़क किनारे करीब 45 वर्षों से पड़े पत्थरों को हटाने का फैसला लिया गया, ताकि ट्रैफिक सुचारू हो सके और आम लोगों को जाम की समस्या से राहत मिल सके.

पत्थरों को हटाने के बाद रैलिंग लगाने का काम चल रहा था, लोगों ने इसका विरोध शुरू कर दिया. देखते ही देखते मामला उग्र हो गया. मौके पर जमा हुई भीड़ ने पुलिस पर पथराव कर दिया. पथराव में करीब आधा दर्जन से अधिक जवान घायल हुए हैं. घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. स्थिति को देखते हुए पुलिस तत्काल एक्शन में आ गई आंसू गैस के गोले छोड़े गए और अतिरिक्त जाप्ता भी बुलाया गया. इस बीच चौमूं SHO प्रदीप शर्मा ने साफ किया कि सड़क पर पड़े पत्थरों को ही सहमति से हटाया गया था. इसको लेकर किसी तरह की अफवाह नहीं फैलाई जाए. उन्होंने अफवाह फैलाने वालों को सख्त कार्रवाई की चेतावनी भी दी है.

24 घंटे के लिए इंटरनेट किया बंद

चौमूं में बने तनाव के हालातों को देखते हुए क्षेत्र में इंटरनेट सेवाएं 24 घंटे के लिए बंद कर दी गई हैं. संभागीय आयुक्त पूनम ने इस संबंध में आदेश जारी करते हुए कहा है कि यह फैसला अफवाहों और भड़काऊ मैसेज के प्रसार को रोकने के लिए लिया गया है. आदेश के मुताबिक, 26 दिसंबर सुबह 7 बजे से 27 दिसंबर सुबह 7 बजे तक इंटरनेट सेवाएं बंद रहेंगी.

ये भी पढ़ें: ISIS ठिकानों पर अमेरिका की एयर स्ट्राइक, इधर इस इस्लामिक देश का भी बड़ा एक्शन, हिरासत में लिए 100 से ज्यादा आतंकी

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular