Republic Day 2026 : कोटपूतली। कोटपूतली में देश के 77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय समारोह का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। इस दौरान उन्होंने तिरंगा फहराया, परेड की सलामी ली और उपस्थित जनसमूह को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं।
गणतंत्र दिवस हमारे संविधान, लोकतंत्र और राष्ट्रीय एकता का प्रतीक है : डिप्टी सीएम दिया कुमारी
डिप्टी सीएम दिया कुमारी ने अपने संबोधन में कहा, गणतंत्र दिवस हमारे संविधान, लोकतंत्र और राष्ट्रीय एकता का प्रतीक है। यह दिन हमें हमारे स्वतंत्रता सेनानियों और शहीदों के त्याग और बलिदान की याद दिलाता है। उन्होंने कहा कि हमारे वीर जवानों और उनके परिवारों का योगदान देश कभी नहीं भूल सकता। शहीदों की वीरांगनाएं हमारी प्रेरणा हैं, जिनके साहस और त्याग को नमन करना हमारा कर्तव्य है। उपमुख्यमंत्री ने युवाओं से आह्वान करते हुए कहा, “देश का भविष्य हमारे युवाओं के हाथों में है। संविधान के मूल्यों को आत्मसात कर राष्ट्र निर्माण में अपनी भूमिका निभाएं।

समारोह के दौरान विभिन्न स्कूली बच्चों ने देशभक्ति से ओत-प्रोत सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दीं, जिन्हें उपस्थित लोगों ने खूब सराहा। कार्यक्रम में देश के लिए अपने प्राण न्यौछावर करने वाले शहीदों की वीरांगनाओं को उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी द्वारा सम्मानित किया गया। इसके साथ ही अलग अलग क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में कोटपूतली विधायक हंसराज पटेल, जिला कलक्टर प्रियंका गोस्वामी, पुलिस अधीक्षक देवेंद्र विश्नोई, एडीएम ओम प्रकाश सहारण, विद्यार्थीगण तथा जिले के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।




