दिल्ली में आज सुबह 40 से अधिक स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. यह धमकी आरके पुरम स्थित डीपीएस और पश्चिम विहार स्थित जीडी गोयनका समेत कई स्कूलों को ई-मेल के माध्यम से दी गई है. जिसके बाद स्कूल प्रशासन ने बच्चों को उनके घर वापस भेज दिया है. साथ ही धमकी भरे ई-मेल की जानकारी अग्निशमन और पुलिस को दी गई है.
40 से ज्यादा स्कूलों को मिली धमकी
दिल्ली पुलिस ने बताया की दिल्ली के कई स्कूलों में ई-मेल के माध्यम से बम की धमकी मिली है. जिसमें आरेक पुरम का DPS स्कूल, पश्चिम विहार का जीडी गोयनका स्कूल, मयूर विहार का मदर मैरी स्कूल,चाणक्यपुरी में द ब्रिटिश स्कूल, अरबिंदो मार्ग स्थित द मदर्स इंटरनेशनल, मंडी हाउस का मॉडर्न स्कूल, डीपीएस वसंत कुंज, सफदरजंग का दिल्ली पुलिस पब्लिक स्कूल, डीपीएस ईस्ट ऑफ कैलाश और सलवान पब्लिक स्कूल शामिल हैं.
धमकी भरे ई-मेल में लिखी ये बात
स्कूलों को भेजे गए धमकी भरे ई-मेल में लिखा है- “मैंने (स्कूल) इमारतों के अंदर कई बम लगाए हैं. बम छोटे हैं और बहुत अच्छी तरह से छिपे हुए हैं. इससे इमारत को ज्यादा नुकसान नहीं होगा, लेकिन बम विस्फोट होने पर कई लोग घायल हो जाएंगे. अगर मुझे 30,000 डॉलर नहीं मिले तो मैं बम विस्फोट कर दूंगा”
स्कूलों की तरफ से अभिभावकों को भेजा गया संदेश
अभिभावकों को भेजे गए संदेश में मयूर विहार स्थित मदर मेरी स्कूल ने कहा, ‘‘आज सुबह स्कूल में बम की धमकी को लेकर एक ईमेल प्राप्त हुआ। इसलिए, एहतियात के तौर पर छात्रों को तुरंत वापस भेजा जा रहा है। आपसे अनुरोध है कि कृपया अपने बच्चों को अपने-अपने बस स्टॉप से ले जाएं।’’
मई में भी मिली थी इसी तरह की धमकी
गौरतलब है कि मई में दिल्ली के 200 से अधिक स्कूलों, अस्पतालों और अन्य महत्वपूर्ण सरकारी प्रतिष्ठानों को इसी तरह की बम की धमकी मिली थी, लेकिन मामला अब तक सुलझा नहीं है क्योंकि मेल वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क (वीपीएन) का उपयोग करके भेजा गया था.