Sunday, November 17, 2024
HomeLoksabha Election 2024कन्हैया कुमार पर हमले और स्याही फेंकने के मामले में दिल्ली पुलिस...

कन्हैया कुमार पर हमले और स्याही फेंकने के मामले में दिल्ली पुलिस का एक्शन,एक आरोपी को किया गिरफ्तार

नई दिल्ली,दिल्ली पुलिस ने उत्तर पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार कन्हैया कुमार पर कथित तौर पर हमला करने और उन पर स्याही फेंकने के मामले में 41 वर्षीय एक व्यक्ति को मंगलवार को गिरफ्तार किया.अधिकारियों ने यह जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी अजय कुमार को न्यू उस्मानपुर स्थित उसके घर से गिरफ्तार किया गया.यह घटना इसी इलाके में हुई थी.पुलिस ने कहा कि मामले में अन्य आरोपियों को पकड़ने के प्रयास जारी हैं.

कब हुआ था कन्हैया कुमार पर हमला

कुछ लोगों ने उत्तर-पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार कन्हैया कुमार पर 17 मई को स्याही फेंककर कथित तौर पर हमला किया था.यह घटना तब हुई थी जब कन्हैया कुमार स्थानीय पार्षद छाया शर्मा के साथ पार्टी की बैठक के बाद न्यू उस्मानपुर में आम आदमी पार्टी (आप) कार्यालय से बाहर आ रहे थे, तभी लोगों के एक समूह ने उन पर हमला कर दिया.

पार्षद छाया शर्मा ने की थी शिकायत

शर्मा की ओर से की गई शिकायत के मुताबिक,”कुछ लोग आए और कन्हैया कुमार के गले में माला डाल दी.माला पहनाने के बाद कुछ लोगों ने कन्हैया कुमार पर स्याही फेंक दी.कन्हैया कुमार और उनके साथ मारपीट की कोशिश की गई. जब उन्होंने बीच-बचाव करने की कोशिश की तो उनके साथ भी दुर्व्यवहार किया गया और उन्हें धमकी दी गई.

पुलिस ने इन धाराओं में दर्ज किया था मामला

पुलिस ने बताया कि शर्मा की शिकायत के आधार पर आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धाराओं 323 (जानबूझकर चोट पहुंचाना), 341 (गलत तरीके से रोकना), 354 (महिला की लज्जा भंग करने के इरादे से उस पर हमला या आपराधिक बल का प्रयोग), 506 (आपराधिक धमकी) और 34 (साझा इरादा) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है.एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि अजय को मंगलवार सुबह न्यू उस्मानपुर स्थित उसके घर से गिरफ्तार किया गया.अन्य आरोपियों को पकड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं.”

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments