नई दिल्ली,दिल्ली के मंत्री राज कुमार आनंद ने आम आदमी पार्टी (आप) में दलितों को उचित प्रतिनिधित्व नहीं मिलने का आरोप लगाते हुए बुधवार को मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया और पार्टी भी छोड़ दी.
पार्टी छोड़ने के बाद बोले राजकुमार आनंद
समाज कल्याण समेत विभिन्न विभाग संभालने वाले आनंद ने यहां संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए आरोप लगाया कि ‘आप’ के शीर्ष नेताओं में कोई दलित नहीं है.उन्होंने आप के दलित विधायकों, मंत्रियों और निगम पार्षदों को कोई सम्मान नहीं दिए जाने का भी आरोप लगाया.आनंद पटेल नगर विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं.
”बीजेपी में होंगे शामिल”
राजकुमार आनंद के इस्तीफे पर संजय सिंह ने कहा-‘हम पहले ही कह चुके हैं कि केजरीवाल की गिरफ्तारी का मकसद आप को खत्म करना है.भाजपा हमारे मंत्रियों और विधायकों को ‘तोड़ने’ के लिए ईडी, सीबीआई का इस्तेमाल कर रही है, यह ‘आप’ मंत्रियों और विधायकों की परीक्षा है,आनंद को पहले भाजपा ने भ्रष्ट कहा था, लेकिन अब वह उसी पार्टी में शामिल होंगे’