Wednesday, July 16, 2025
HomePush Notification'Covid19 महामारी अभी खत्म नहीं हुई', दिल्ली हाईकोर्ट ने केंद्र सरकार से...

‘Covid19 महामारी अभी खत्म नहीं हुई’, दिल्ली हाईकोर्ट ने केंद्र सरकार से तैयारियों पर मांगी विस्तृत जानकारी

Delhi High Court: दिल्ली हाईकोर्ट ने कहा कि कोविड-19 महामारी अभी खत्म नहीं हुई है और यह अभी भी समुदाय में सक्रिय है। कोर्ट ने केंद्र सरकार से नमूना एकत्रीकरण, जांच केंद्रों और परिवहन नीति को लेकर की गई तैयारियों की जानकारी मांगी है।

Delhi High Court On Covid19: दिल्ली हाईकोर्ट ने हाल में कहा कि ‘अगली कोविड महामारी’ अभी खत्म नहीं हुई है. उच्च न्यायालय ने नमूने एकत्र करने, केंद्रों और परिवहन नीति के लिए केंद्र सरकार की तैयारियों के बारे में विस्तृत जानकारी मांगी है. न्यायमूर्ति गिरीश कथपालिया ने कहा कि यह आशा है कि इस संबंध में कदम उठाए जाएंगे और प्रोटोकॉल लागू होंगे, लेकिन फिर भी संबंधित अधिकारियों को इसे रिकॉर्ड पर लाना चाहिए.

कोर्ट की तरफ से कही गई ये बात

न्यायाधीश ने कहा, ‘यह देखते हुए कि अगली कोविड महामारी अभी खत्म नहीं हुई है और वास्तव में, समुदाय के बीच सक्रिय है. आज खबरों के अनुसार, 30 मई, 2023 की बैठक के बाद उठाए गए कदमों को लेकर कोई कमी है, तो यह एक गंभीर मुद्दा है.’’

अदालत के 28 मई के आदेश में कहा गया, ‘आज की तारीख में समुदाय में कोविड-19 के सक्रिय होने की व्यापक रिपोर्ट के मद्देनजर निश्चित रूप से यह अत्यावश्यक है; इसलिए, प्रतिवादी से यह अपेक्षा की जाएगी कि वह उपायों को निश्चित रूप प्रदान करें ताकि ये SOP लागू हो सकें और बैठक में जो भी निर्णय लिया गया था, वह अपने उचित निष्कर्ष पर पहुंच सके.’

डॉ. रोहित जैन ने दायर की है अवमानना याचिका

अदालत डॉ. रोहित जैन द्वारा दायर अवमानना ​​याचिका पर सुनवाई कर रही थी, जिसमें आरोप लगाया गया था कि हाईकोर्ट की खंडपीठ द्वारा 27 जनवरी, 2023 को पारित आदेश का अधिकारियों द्वारा पालन नहीं किया गया. पीठ ने इस मुद्दे पर जैन की याचिका का निपटारा करते हुए केंद्र सरकार को इसे एक ज्ञापन के रूप में मानने और 12 सप्ताह के भीतर तर्कसंगत आदेश के माध्यम से इस पर निर्णय लेने का निर्देश दिया था. जैन ने कहा कि आदेशों के बावजूद, नमूना संग्रह, केंद्रों और परिवहन के लिए न्यूनतम मानक स्थापित करने के संबंध में केंद्र द्वारा कोई दिशानिर्देश तैयार नहीं किए गए.

18 जुलाई को मामले पर अगली सुनवाई

अदालत ने कहा कि केंद्र की स्थायी वकील मोनिका अरोड़ा को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि संबंधित अधिकारियों को अदालत के निर्देशों से अवगत कराया जाए और 6 सप्ताह के भीतर स्थिति रिपोर्ट पेश की जाए. इसके बाद अदालत ने सुनवाई 18 जुलाई के लिए टाल दी.

अदालत को बताया गया कि 30 मई, 2023 को स्वास्थ्य सेवाओं के अतिरिक्त महानिदेशक की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गई थी और याचिकाकर्ता को भी आमंत्रित किया गया था. बैठक में पैथोलॉजी, बायोकेमिस्ट्री, हेमेटोलॉजी और माइक्रोबायोलॉजी के विशेषज्ञों की 4 उप-समितियां गठित करने का निर्णय लिया गया.केंद्र द्वारा संचालित अस्पतालों के समिति सदस्यों को नमूना संग्रह, नमूना संग्रह केंद्रों और नमूना परिवहन नीति के लिए प्रक्रिया के मानकों को परिभाषित करना था और एक रिपोर्ट प्रस्तुत करनी थी.

इसे भी पढ़ें: Heinrich Klaasen: ग्लेन मैक्सवेल के बाद अब साउथ अफ्रीका के हेनरिच क्लासेन का इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान, इंस्टाग्राम पर लिखी भावुक कर देने वाली बात

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular