Delhi CM Rekha Gupta: दिल्ली की नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और सभी मंत्री शुक्रवार को PWD और दिल्ली जल बोर्ड (डीजेबी) के अधिकारियों के साथ बैठक कर शहर में सड़कों और जलापूर्ति की स्थिति की समीक्षा करेंगे. रेखा ने शुक्रवार की सुबह अपने आवास के बाहर पत्रकारों से कहा कि गुरुवार को हुई मंत्रिमंडल की पहली बैठक में आयुष्मान भारत स्वास्थ्य बीमा योजना को मंजूरी दे दी गई है और जल्द ही इसका लाभ वरिष्ठ नागरिकों सहित आम लोगों को मिलने लगेगा.
सीएम रेखा गुप्ता लेंगी समीक्षा बैठक
मुख्यमंत्री ने कहा, ”आज मंत्रिमंडल PWD और जल बोर्ड के अधिकारियों के साथ बैठक करेगा और सभी कार्यों (विभागों से संबंधित) की समीक्षा की जाएगी। गड्ढों वाली सड़कों के मुद्दे को गंभीरता से लिया जाएगा. बता दें कि भाजपा ने शहर में सड़कों की खस्ता हालत, पेयजल की कमी, गंदे जल की आपूर्ति, सीवर से बहते पानी और जाम नालियों के लिए पिछली आम आदमी पार्टी (आप) सरकार को जिम्मेदार ठहराया और इन मुद्दों को लेकर चुनाव प्रचार किया.
#WATCH दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा, "हमने कल की कैबिनेट में आयुष्मान भारत को मंजूरी दे दी है। बहुत जल्द लोग योजना का लाभ ले सकेंगे। आज मैंने PWD और जल बोर्ड के अधिकारियों को कामों की समीक्षा करने के लिए बुलाया है।" pic.twitter.com/HOJCnluDD1
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 21, 2025
आम आदमी पार्टी के उठाए सवाल का दिया जवाब
महिलाओं को 2500 रुपये देने की घोषणा नहीं होने पर AAP के सवाल का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा, “15 साल कांग्रेस का राज रहा 13 साल AAP ने राज किया, अपना कार्यकाल देखें हमें 1 दिन में प्रश्न करने वाले ये कौन लोग हैं? जिन्होंने दिल्ली का सर्वनाश कर दिया, जनता के अधिकारों को हनन किया और काम नहीं किया वे एक दिन में हम पर उंगली उठाएंगे? ये हम हैं जिन्होंने पहले दिन शपथ लेते ही, कैबिनेट की बैठक में आयुष्मान योजना को मंजूरी दी. इन्हें हमसे सवाल करने का कोई अधिकार नहीं है दिल्ली की चिंता अब हम करेंगे. “
#WATCH दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा, "15 साल कांग्रेस का राज रहा 13 साल AAP ने राज किया, अपना कार्यकाल देखें हमें 1 दिन में प्रश्न करने वाले ये कौन लोग हैं? जिन्होंने दिल्ली का सर्वनाश कर दिया, जनता के अधिकारों को हनन किया और काम नहीं किया वे एक दिन में हम पर उंगली… pic.twitter.com/4vRRfsRuR0
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 21, 2025