Tuesday, September 16, 2025
HomeNational NewsDehradun Cloudburst: देहरादून में भारी बारिश के कारण सहस्त्रधारा, मालदेवता और मसूरी...

Dehradun Cloudburst: देहरादून में भारी बारिश के कारण सहस्त्रधारा, मालदेवता और मसूरी में नुकसान, मकान और दुकानें क्षतिग्रस्त, हाईवे पर बना पुल बहा

Dehradun Cloudburst: देहरादून, मसूरी और मालदेवता में बादल फटने और भारी बारिश से मकान, दुकानें और सड़कें क्षतिग्रस्त हो गईं, जबकि एक पुल बह गया। 2-3 लोग लापता हैं और मसूरी में एक मौत की खबर है। CM पुष्कर धामी ने नुकसान की पुष्टि करते हुए कहा कि सभी विभाग राहत-बचाव में जुटे हैं. पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने सीएम से बात कर हर संभव मदद का भरोसा दिया।

Dehradun Cloudburst: उत्तराखंड में विभिन्न स्थानों पर रातभर हुई भारी बारिश से सड़कें, मकान और दुकानें क्षतिग्रस्त हो गईं और मंगलवार तड़के एक पुल बह गया. आपदा प्रबंधन सचिव विनोद कुमार सुमन ने कहा, ‘देहरादून में सहस्त्रधारा और मालदेवता, मसूरी से भी नुकसान की खबरें मिली हैं. देहरादून में 2 से 3 लोग लापता बताए जा रहे हैं. मसूरी में एक व्यक्ति की मौत की खबर मिली है और इसकी पुष्टि की जा रही है. उन्होंने बताया कि प्रभावित इलाकों में टीम राहत और बचाव कार्यों में लगी हुई हैं, वहीं 300 से 400 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है.

पीएम मोदी और अमित शाह ने सीएम षुप्कर धामी से बात

उत्तराखंड CM पुष्कर सिंह धामी ने कहा, “घरों और सरकारी संपत्तियों को काफी नुकसान हुआ है. जनजीवन प्रभावित है. बहुत सारे संपर्क मार्ग कट गए हैं. नदियों का जलस्तर बढ़ गया है. हमारे सभी विभाग युद्धस्तर पर काम कर रहे हैं. PM मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज सुबह मुझसे बात की और सारी जानकारी ली. उन्होंने हमें आश्वासन दिया कि हर संभव मदद प्रदान की जाएगी. हम आपदा में प्रभावित लोगों की हर तरह की सहायता के लिए युद्धस्तर पर काम कर रहे हैं.”

सोंग नदी में आया उफान

भारी बारिश के कारण सोंग नदी उफान पर आ गई और आस-पास के इलाकों में बाढ़ आ गई. सदर के उपमंडल मजिस्ट्रेट हरि गिरि ने कहा, ‘जलस्तर बढ़ रहा है और बहाव बहुत तेज़ है. किसी के मारे जाने की खबर नहीं है. पर्यटक होटलों में ठहरे हुए हैं.’

देहरादून के आईटी पार्क, कई कार्यालयों में घुसा पानी

देहरादून के आईटी पार्क इलाके में भी जलभराव की सूचना है और कई कार्यालयों में पानी घुस गया है जिससे लोग फंस गए हैं. स्थानीय निवासी ऋतिक शर्मा ने कहा, ‘मैं सुबह 5.30 बजे से यहां फंसा हुआ हूं. यहां बहुत पानी है, मेरी कार पानी में डूबी हुई है. कार्यालयों और बेसमेंट में पानी घुस गया है.’

ये भी पढ़ें: Stock Market Today: शेयर बाजार तेजी के साथ खुले, Sensex 201 अंक चढ़ा, निफ्टी 25,122 पर, इन शेयरों में फायदा और नुकसान

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular