Dehradun Cloudburst: उत्तराखंड में विभिन्न स्थानों पर रातभर हुई भारी बारिश से सड़कें, मकान और दुकानें क्षतिग्रस्त हो गईं और मंगलवार तड़के एक पुल बह गया. आपदा प्रबंधन सचिव विनोद कुमार सुमन ने कहा, ‘देहरादून में सहस्त्रधारा और मालदेवता, मसूरी से भी नुकसान की खबरें मिली हैं. देहरादून में 2 से 3 लोग लापता बताए जा रहे हैं. मसूरी में एक व्यक्ति की मौत की खबर मिली है और इसकी पुष्टि की जा रही है. उन्होंने बताया कि प्रभावित इलाकों में टीम राहत और बचाव कार्यों में लगी हुई हैं, वहीं 300 से 400 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है.

पीएम मोदी और अमित शाह ने सीएम षुप्कर धामी से बात
उत्तराखंड CM पुष्कर सिंह धामी ने कहा, “घरों और सरकारी संपत्तियों को काफी नुकसान हुआ है. जनजीवन प्रभावित है. बहुत सारे संपर्क मार्ग कट गए हैं. नदियों का जलस्तर बढ़ गया है. हमारे सभी विभाग युद्धस्तर पर काम कर रहे हैं. PM मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज सुबह मुझसे बात की और सारी जानकारी ली. उन्होंने हमें आश्वासन दिया कि हर संभव मदद प्रदान की जाएगी. हम आपदा में प्रभावित लोगों की हर तरह की सहायता के लिए युद्धस्तर पर काम कर रहे हैं.”
#WATCH देहरादून: उत्तराखंड CM पुष्कर सिंह धामी ने कहा, "घरों और सरकारी संपत्तियों को काफी नुकसान हुआ है। जनजीवन प्रभावित है। बहुत सारे संपर्क मार्ग कट गए हैं। नदियों का जलस्तर बढ़ गया है। हमारे सभी विभाग युद्धस्तर पर काम कर रहे हैं। PM मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज… https://t.co/1wwf3zvheJ pic.twitter.com/dnxTZt3EkX
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 16, 2025
सोंग नदी में आया उफान
भारी बारिश के कारण सोंग नदी उफान पर आ गई और आस-पास के इलाकों में बाढ़ आ गई. सदर के उपमंडल मजिस्ट्रेट हरि गिरि ने कहा, ‘जलस्तर बढ़ रहा है और बहाव बहुत तेज़ है. किसी के मारे जाने की खबर नहीं है. पर्यटक होटलों में ठहरे हुए हैं.’
#WATCH देहरादून, उत्तराखंड: देहरादून-विकासनगर मार्ग पर देवभूमि इंस्टीट्यूट पौंधा में जलभराव के बीच फंसे छात्रों को सुरक्षित स्थानों पर पहुँचाया जा रहा है: एसडीआरएफ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 16, 2025
(सोर्स: एसडीआरएफ) pic.twitter.com/VwLEgIIseu
देहरादून के आईटी पार्क, कई कार्यालयों में घुसा पानी
देहरादून के आईटी पार्क इलाके में भी जलभराव की सूचना है और कई कार्यालयों में पानी घुस गया है जिससे लोग फंस गए हैं. स्थानीय निवासी ऋतिक शर्मा ने कहा, ‘मैं सुबह 5.30 बजे से यहां फंसा हुआ हूं. यहां बहुत पानी है, मेरी कार पानी में डूबी हुई है. कार्यालयों और बेसमेंट में पानी घुस गया है.’
#WATCH उत्तराखंड: सहस्त्रधारा में बादल फटने के चलते आई भारी बाढ़ में कई कारें मलबे में दब गई हैं।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 16, 2025
भारी बारिश के कारण घरों को काफी नुकसान पहुँचा है। लोग सुरक्षित स्थानों पर जा रहे हैं। pic.twitter.com/5BpSC4w9j4
ये भी पढ़ें: Stock Market Today: शेयर बाजार तेजी के साथ खुले, Sensex 201 अंक चढ़ा, निफ्टी 25,122 पर, इन शेयरों में फायदा और नुकसान