Thursday, November 21, 2024
Homeखेल-हेल्थDavid Warner की पर लगा आजीवन प्रतिबंध हटा, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया का फैसला,...

David Warner की पर लगा आजीवन प्रतिबंध हटा, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया का फैसला, अब इस टीम के बन सकते कप्तान

सिडनी, डेविड वॉर्नर की कप्तानी पर लगाया गया आजीवन प्रतिबंध क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने हटा दिया है जिससे टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले चुका यह बल्लेबाज टी20 बिग बैश लीग में सिडनी थंडर्स की कप्तानी कर सकेगा.

क्यों लगाया गया था प्रतिबंध ?

वॉर्नर को 2018 में दक्षिण अफ्रीका में सैंडपेपर विवाद के बाद प्रतिबंध का सामना करना पड़ा था. उनके खेलने पर भी एक साल का प्रतिबंध लगाया गया था. केपटाउन टेस्ट में गेंद को पीले रेगमाल से घिसते पाए गए गेंदबाज कैमरन बेनक्राफ्ट और स्टीव स्मिथ पर भी पाबंदी लगाई गई थी.

समीक्षा समिति ने वॉर्नर को लेकर कही ये बात

3 सदस्यों की स्वतंत्र समीक्षा समिति ने वॉर्नर पर लगाया गया प्रतिबंध शुक्रवार को हटा दिया. वॉर्नर इस महीने की शुरूआत में समिति के सामने पेश हुए थे. समिति ने एक बयान में कहा, ”वॉर्नर के जवाब काफी शालीन और सम्मानजनक थे. समिति उनकी बातों से प्रभावित हुई है और हम सभी का मानना है कि उसने पूरी ईमानदारी से अपने आचरण की जिम्मेदारी ली है और उसे इसका पछतावा भी है.

वॉर्नर ने जनवरी में पाकिस्तान के खिलाफ खेला था आखिरी टेस्ट

इसमें कहा गया,” प्रतिबंध लगाये जाने के बाद से वॉर्नर का बर्ताव बहुत अच्छा रहा है. उसमें काफी बदलाव आया है और अब वह विरोधी टीम को उकसाने या छींटाकशी की कोशिश नहीं करता. वॉर्नर ने जनवरी में पाकिस्तान के खिलाफ आखिरी टेस्ट खेला था .वह कह चुके हैं कि अब वनडे भी नहीं खेलेंगे.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments