जयपुर, राजस्थान के दौसा जिले के भांकरी रेलवे स्टेशन के पास बुधवार को एक रेलगाड़ी के पहिए के पास ‘ब्रेक ब्लॉक’ से धुआं निकलने से यात्रियों में दहशत फैल गई.धुएं का पता चलते ही यात्री डिब्बे से बाहर निकल आ गए.हालांकि, कोई अप्रिय घटना नहीं हुई.
जानकारी के अनुसार रेलगाड़ी लखनऊ से साबरमती जा रही थी तभी स्टेशन मास्टर ने सामान्य डिब्बे के नीचे पहियों के पास ‘ब्रेक ब्लॉक’ से धुआं निकलते देखा.दमकलकर्मियों ने स्थिति पर काबू पाया.उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बताया कि कुछ देर बाद रेल अपने गंतव्य के लिए रवाना हो गई.
बताया जा रहा है कि गर्मी के दिनों में ट्रेनों में लेदर चिपकने के मामले अक्सर सामने आते रहते हैं.इससे कोच के नीचे से धुंआ उठने के मामले अक्सर देखे जाते हैं.