केरल के तिरुवंतपुरम से कांग्रेस के सांसद शशि थरूर के पर्सनर असिस्टेंट शिव कुमार प्रसाद को दिल्ली एयरपोर्ट पर गिरफ्तार किया गया है.शिव कुमार अपने किसी परिचित से सोने का हैंडओवर ले रहे थे.जो कि विदेश दौरे से लौटा था.इसी दौरान कस्टम विभाग की टीम ने गिरफ्तार कर लिया.
करीब 500 ग्राम सोना बरामद
जानकारी के अनुसार शिव कुमार दुबई से आए एक व्यक्ति को रिसीव करने दिल्ली एयरपोर्ट आया था.दोनों लोगों जब को कस्टम ने तब गिरफ्तार किया जब यात्री शिव कुमार को लगभग 500 ग्राम सोना सौंपने की कोशिश कर रहा था.सूत्रों ने जानकारी दी की प्रसाद के पास एयरपोर्ट में एंट्री परमिट कार्ड है.जिससे वह एयरपोर्ट के अंदर आया और यात्री से पैकेट लिया.इसी दौरान कस्टम के अधिकारियों ने यात्री और प्रसाद को पकड़ लिया.
मामले पर शशि थरूर ने क्या कहा?
शशि थरूर ने कहा कि वह “मेरे स्टाफ के एक पूर्व सदस्य से जुड़ी घटना के बारे में सुनकर हैरान रह गया, जो हवाई अड्डे पर सुविधा सहायता के मामले में मुझे पार्ट टाइम सर्विस दे रहा था.” थरूर ने बताया कि वह व्यक्ति 72 साल का रिटायर्ड शख्स है, जो लगातार डायलिसिस करवाता है,उन्हें अनुकंपा पर पार्ट टाइम बेसिस पर रखा गया था.मैं मामले की जांच में अधिकारियों का पूरा समर्थन करता हूं.कानून को अपना काम करना चाहिए.’