गुजरात के पोरबंदर एयरपोर्ट पर रविवार दोपहर उतरने के दौरान भारतीय तटरक्षक बल (आईसीजी) का एक हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिससे चालक दल के 3 सदस्यों की मौत हो गई. कोस्टगार्ड अधिकारी ने बताया की हेलीकॉप्टर नियमित प्रशिक्षण उड़ान पर था.
पुलिस ने दी ये जानकारी
पुलिस अधीक्षक भागीरथसिंह जडेजा ने बताया कि यह घटना दोपहर 12 बजकर 10 मिनट पर हुई. उन्होंने कहा कि ICG का ‘एडवांस्ड लाइट हेलीकॉप्टर’ (एएलएच) पोरबंदर एयरपोर्ट पर उतरते समय दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिसमें चालक दल के तीन सदस्य सवार थे.
जडेजा ने बताया कि चालक दल के तीनों सदस्यों को हेलीकॉप्टर से गंभीर हालत में बाहर निकाला गया और पोरबंदर के एक अस्पताल ले जाया गया. कमला बाग थाने के निरीक्षक राजेश के. ने बताया कि चालक दल के तीनों सदस्यों की अस्पताल में मौत हो गई.
फिलहाल हादसे के वजहों का खुलासा नहीं हो पाया है. कोस्टगार्ड के एक अधिकारी ने बताया कि ALH ध्रुव आज गुजरात के पोरबंदर में नियमित प्रशिक्षण उड़ान के दौरान पर था. इस दौरान हेलीकॉप्टर में तकनीकी खराबी आ गई.