Thursday, November 21, 2024
Homeताजा खबरCloud Burst in Manali : मनाली के अंजनी महादेव में बादल फटने...

Cloud Burst in Manali : मनाली के अंजनी महादेव में बादल फटने से आई बाढ़,NH-3 का एक हिस्सा किया गया बंद,IMD ने जारी किया भारी बारिश का अलर्ट

शिमला/मनाली, हिमाचल के कुल्लू जिले में बादल फटने से अचानक आई बाढ़ के बाद राष्ट्रीय राजमार्ग-3 के एक हिस्से को वाहनों के आवागमन के लिए बंद कर दिया गया.पुलिस ने गुरुवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि बुधवार देर रात हुई इस घटना में अब तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.अधिकारियों के अनुसार मनाली क्षेत्र में अंजनी महादेव नाले में बादल फटने के कारण NH-3 पर धुंडी और पलचान पुल के बीच का हिस्सा प्रभावित हुआ है.

लाहौल और स्पीति पुलिस ने जारी की एडवाइजरी

लाहौल और स्पीति पुलिस ने गुरुवार को एक एडवाइजरी जारी कर कहा कि अटल टनल के उत्तरी द्वार से लाहौल और स्पीति से मनाली जाने वाले वाहनों को रोहतांग की ओर मोड़ दिया गया है.यात्रियों से यह भी कहा कि वे केवल आवश्यक होने पर ही यात्रा करें, सावधानी से वाहन चलाएं तथा मार्ग में संभावित खतरे के प्रति सचेत रहें.

यातायात के लिए राज्य की कुल 15 सड़कें बंद

राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र ने बताया कि बुधवार रात में राज्य में कुल 15 सड़कें यातायात के लिए बंद कर दी गईं, जिनमें मंडी में 12, किन्नौर में 2 और कांगड़ा जिले की एक सड़क शामिल है.इस घटना में एक बिजली परियोजना और कुछ घरों को नुकसान पहुंचने की खबरें हैं, लेकिन इसकी पुष्टि नहीं हुई है.

28 जुलाई तक भारी बारिश का अलर्ट

स्थानीय मौसम विभाग ने बुधवार को हिमाचल प्रदेश में अगले 4 दिनों यानी 28 जुलाई तक अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश का ‘येलो’ अलर्ट जारी किया है.आपातकालीन परिचालन केंद्र ने बताया कि 27 जून को मॉनसून के आगमन के बाद से राज्य में वर्षाजनित घटनाओं में कुल 49 लोगों की मौत हुई है.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments