Monday, July 28, 2025
HomeParliament Session'क्या सबूत की आतंकी पाकिस्तान से आए थे ?' पहलगाम हमले पर...

‘क्या सबूत की आतंकी पाकिस्तान से आए थे ?’ पहलगाम हमले पर पी चिदंबरम के बयान से सियासी बवाल, BJP ने बोला तीखा हमला

P Chidambaram On Pahalgam Attack: कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम के बयान से सियासी बवाल मच गया है. उन्होंने पहलगाम आतंकी हमले और ऑपरेशन सिंदूर पर सवाल उठाते हुए कहा कि क्या हमलावर वाकई पाकिस्तान से आए थे, इसका कोई सबूत है? उन्होंने सरकार पर पारदर्शिता की कमी और जानकारियां साझा न करने का आरोप लगाया।

P Chidambaram On Pahalgam Attack: संसद में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा से ठीक पहले कांग्रेस नेता पी चिदंबरम के बयान से सियासी बवाल खड़ा हो गया है. चिदंबरम ने इंटरव्यू में पहलगाम आतंकी हमले और उसके बाद चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर को लेकर भी कई सवाल उठाए हैं. चिदंबरम ने कहा है कि क्या हमले में शामिल आतंकी वाकई में पाकिस्तान से आए थे ? क्या इस बात के सबूत हैं ? इसके साथ ही उन्होंने मोदी सरकार पर महत्वपूर्ण जानकारियां शेयर नहीं करने का भी आरोप लगाया है. चिदंबरम के बयान पर बीजेपी ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है.

पी चिदंबरम ने इंटरव्यू में ऑपरेशन सिंदूर को लेकर कहा कि बिल्कुल पारदर्शिता नहीं है. देश को विश्वास में नहीं लिया गया. आतंकवादी हमलावर कहां हैं ? आपने उन्हें क्यों नहीं पकड़ा या उनकी पहचान तक नहीं की? हमलावरों को पनाह देने वाले कुछ लोगों की गिरफ्तारी की खबर सामने आई थी. उनका क्या हुआ? बहुत सारे सवाल हैं. सरकार उन्हें टाल रही है? प्रधानमंत्री क्यों नहीं बोल रहे ?

बीजेपी आईटी सेल के प्रमुख का चिदंबरम पर तीखा हमला

पी चिदंबरम के बयान पर बीजेपी आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने तीखा हमला बोलते हुए कहा कि पी चिदंबरम वही नेता हैं जिन्होंने भगवा आतंक का झूठ फैलाया. अब पाकिस्तान को क्लीन चिट देने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने कहा एक बार फिर, कांग्रेस पाकिस्तान को क्लीन चिट देने के लिए दौड़ पड़ी है- इस बार पहलगाम आतंकी हमले के बाद. ऐसा क्यों है कि जब भी हमारी सेनाएं पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद का सामना करती हैं, तो कांग्रेस के नेता भारत के विपक्ष की बजाय इस्लामाबाद के बचाव पक्ष के वकील ज़्यादा दिखते हैं?

कांग्रेस देशद्रोही संगठन बन गया है: निशिकांत दुबे

कांग्रेस नेता पी.चिदंबरम के पहलाम हमले पर बयान का जिक्र पर भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने कहा, “कांग्रेस देशद्रोही संगठन बन गया है। जिस कांग्रेस ने आजादी के आंदोलन में भाग लिया। जिस कांग्रेस पार्टी का आजादी के आंदोलन में इतना बड़ा योगदान है। उस पार्टी का अस्तित्व क्या है? कभी चीन के साथ राहुल गांधी MoU साइन करते हैं… उन लोगों ने देश को बेचने का फैसला कर रखा था लेकिन बीच में पीएम मोदी ने आकर मजबूत नेतृत्व दिया जो उनसे पच नहीं रहा है।”

पाकिस्तान को बचाने के लिए कांग्रेस खड़ी रहती है: अनुराग ठाकुर

भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर ने पी.चिदंबरम का बयान पर कहा, “जब-जब पाकिस्तान और आतंक की बात आती है तो पाकिस्तान भी पाकिस्तान की उतनी पैरवी नहीं करता जितनी राहुल अधिकृत कांग्रेस पाकिस्तान की करती है। हर तर्क, हर बचाव का तरीका तैयार रहता है. कहीं न कहीं पाकिस्तान को बचाने के लिए कांग्रेस खड़ी रहती है, ऐसी कौनसी मजबूरी है कि कांग्रेस को पाकिस्तान का साथ देना जरूरी है? आज जब पहलगाम आतंकी हमले पर सदन में चर्चा होगी तो उससे पहले पूर्व गृह मंत्री का इस तरह का बयान आना कांग्रेस की मानसिकता को दिखाता है कि वे भारत के साथ नहीं हैं…”

‘भगवा आतंकवाद की बात उठा कर पाकिस्तान को क्लीन चिट देने का काम किया था’

पी चिदंबरम द्वारा यह कहे जाने पर ‘पहलगाम के आतंकवादी पाकिस्तान से आए थे, इसका कोई सबूत नहीं है,’ पर केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा, “पी चिदंबरम जब गृह मंत्री थे तब इन्होंने भगवा आतंकवाद की बात उठा कर पाकिस्तान को क्लीन चिट देने का काम किया था। यही UPA की सरकार थी जो अपने आप को INDI गठबंधन कहता है। जब वे सत्ता में थे तब भी बोलते थे कि पाकिस्तान का हाथ नहीं है। अभी तो हम सबूतों के साथ दुनिया को बता रहे हैं कि पाकिस्तान ने सब किया है। इस समय पूर्व गृह मंत्री का ऐसा बयान पाकिस्तान को बल देगा…”

विवाद के बीच पी चिदंबरम ने किया ट्वीट

बढ़ते विवाद के बीच पी चिदंबरम ने सोशल मीडिया के प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा- ट्रोल कई तरह के होते हैं और गलत सूचना फैलाने के लिए अलग-अलग तरीके अपनाते हैं. सबसे बुरा ट्रोल वह होता है जो पूरा रिकॉर्ड किया हुआ इंटरव्यू दबा देता है, 2 वाक्यों को हटा देता है, कुछ शब्दों को म्यूट कर देता है और वक्ता को काले रंग में रंग देता है!

ये भी पढ़ें: Operation Sindoor पर चर्चा से पहले किरेन रिजिजू का बड़ा बयान, बोले-‘जब रावण ने लक्ष्मण रेखा पार की, तो लंका जल गई. जब पाकिस्तान ने की तो…’

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular