ITR Filing last Date: इनकम टैक्स रिटर्न भरने वालों के लिए राहत की खबर है. आयकर रिटर्न भरने की समय सीमा को 1 दिन बढ़ा दिया है. जो करदाता अब तक अपना रिटर्न फाइल नहीं कर पाए हैं, वो आज यानी 16 सितंबर 2025 तक अपना आयकर रिटर्न फाइल कर सकते हैं.
रिटर्न फाइल करने की तारीख 16 सितंबर की
CBDT ने देर रात जारी बयान में कहा, ‘केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड ने आकलन वर्ष 2025-26 के लिए आयकर रिटर्न दाखिल करने की अंतिम तिथि 15 सितंबर, 2025 से बढ़ाकर 16 सितंबर, 2025 करने का निर्णय लिया है. सेवाओं में बदलाव को लेकर, ई-फाइलिंग पोर्टल 16 सितंबर 2025 को सुबह 12:00 बजे से 2:30 बजे तक रखरखाव स्तर पर रहेगा.
CBDT ने क्यों बढ़ाई रिटर्न फाइल करने की तारीख
उल्लेखनीय है कि कई लोगों ने आयकर रिटर्न भरने में तकनीकी खामी की शिकायत की थी. उन शिकायतों को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है. लोग लगातार सोशल मीडिया के माध्यम से सरकार और विभाग से रिटर्न भरने की तारीख को आगे बढ़ाने की मांग कर रहे थे. उनका कहना था कि साइट काम नहीं कर रही. जिससे उन्हें रिटर्न फाइल करने में परेशानी हो रही है. इसकी को देखते हुए तारीख को आगे बढ़ाने का निर्णय लिया गया है.