ब्राजील के पर्यटक शहर ग्रामाडो में एक प्लेन क्रैश हो गया. हादसे प्लेन में सवार 10 लोगों समेत चालक दल के सदस्यों की मौत हो गई. विमान एक घर की चिमनी और इमारत से टकराने के बाद आवासीय क्षेत्र में एक मोबाइल शॉप पर जाकर गिर गया. क्रैश होते ही प्लेन में आग लग गई. इस हादसे में 17 स्थानीय लोग भी घायल हो गए हैं. जिसमें दो की हालत बहुत गंभीर है.
मशहूर बिजनेसमैन क्लाउडियो गैलेजी उड़ा रहे थे विमान
स्थानीय मीडिया के अनुसार विमान मशहूर बिजनेसमैन लुइज क्लाउडियो गैलेजी उड़ा रहे थे. गैलेजी अपने परिवार के साथ साओ पाउलो राज्य की यात्रा कर रहे थे. उनके साथ पत्नी, 3 बेटियां और परिवार के कई अन्य सदस्य, एक अन्य कंपनी के कर्मचारी भी साथ में यात्रा कर रहे थे. सभी की इस हादसे में मौत हो गई है. गैलेजी की कंपनी गैलेजी एंड एसोसिएट्स ने पुष्टि की है की सभी की मौत हो गई.
घायलों का अस्पताल में चल रहा इलाज
इस विमान हादसे में जमीन पर मौजूद एक दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए. जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायलों में से 2 की हालत गंभीर बताई जा रही है. हालांकि दुर्घटना के कारणों का फिलहाल पता नहीं लग पाया है.