Sunday, December 28, 2025
HomeBiharTrain Accident: बिहार के जमुई में बड़ा रेल हादसा, मालगाड़ी के 8...

Train Accident: बिहार के जमुई में बड़ा रेल हादसा, मालगाड़ी के 8 डिब्बे पटरी से उतरे, रेल यातायात बाधित

Jamui Train Accident: बिहार के जमुई जिले में शनिवार रात एक सीमेंट से लदी मालगाड़ी के 8 डिब्बे पटरी से उतर गए, जिससे हावड़ा–पटना–दिल्ली रेल मार्ग पर यातायात बाधित हो गया. हादसा लाहाबन और सिमुलतला स्टेशनों के बीच रात 11:20 बजे हुआ. कोई हताहत नहीं हुआ है.

Jamui Train Accident: बिहार के जमुई जिले में एक बड़ा रेल हादसा हो गया. जहां सीमेंट से लदी एक मालगाड़ी के 8 डिब्बे पटरी से उतर गए. जिसके कारण हावड़ा–पटना–दिल्ली रेल मार्ग पर सेवाएं बाधित हो गईं. अधिकारियों ने बताया कि इस हादसे में अब तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. आसनसोल, मधुपुर और झाझा से दुर्घटना राहत ट्रेनें मौके पर भेजी गई हैं. रेल यातायात बहाल करने का काम जारी है.

करीब 24 ट्रेनों का संचालन प्रभावित

अधिकारियों के अनुसार, दुर्घटना शनिवार रात 11 बजकर 20 मिनट पर पूर्व रेलवे के आसनसोल मंडल के अंतर्गत लाहाबन और सिमुलतला रेलवे स्टेशनों के बीच हुई. इसके कारण करीब 24 ट्रेनों का परिचालन प्रभावित रहा, जिससे यात्रियों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ा.

कई ट्रेनों को करना पड़ा डायवर्ट

रेल हादसे के कारण अप लाइन की 22214 पटना-शालीमार दुरंतो एक्सप्रेस को घंटों झाझा स्टेशन पर रोका दिया गया, बाद में ट्रेन को गया–किऊल रेलखंड के रास्ते वापस भेजा गया. इसी तरह कई अन्य ट्रेनों को रोकना पड़ा, कुछ को डायवर्ट कर वैकल्पिक मार्गों से रवाना किया गया.

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular