Saturday, November 15, 2025
HomeBiharBihar Election Result 2025: NDA की सुनामी के बावजूद BJP के इन...

Bihar Election Result 2025: NDA की सुनामी के बावजूद BJP के इन 12 प्रत्याशियों की हुई हार, कांग्रेस के 61 में से सिर्फ 6 उम्मीदवार ही जीत कर पाए दर्ज

बिहार चुनाव 2025 में NDA ने शानदार प्रदर्शन किया, लेकिन बीजेपी के 12 उम्मीदवार जीत नहीं सके। कई सीटों पर बहुत कम अंतर से हार हुई। हीं कांग्रेस के 61 में से सिर्फ 6 उम्मीदवार ही NDA की लहर में जीत दर्ज कर पाए।

Bihar Election Result 2025: बिहार विधानसभा चुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) ने ऐतिहासिक प्रदर्शन किया है, लेकिन राजग की एक तरह की चुनावी सुनामी में भी बीजेपी के 12 प्रत्याशी देर रात तक जीत हासिल नहीं कर सके. चुनाव आयोग के मुताबिक इनमें से कई उम्मीदवार बहुत कम अंतर से हारे, कहीं 30 तो कहीं 178 वोटों से हारे. दूसरी ओर, कांग्रेस के 61 प्रत्याशियों में सिर्फ 6 ही NDA की लहर में जीत पाए.

NDA की सुनामी के बावजूद बीजेपी 12 प्रत्याशी हारे

हारने वाले 12 भाजपा उम्मीदवारों में विनोद कुमार शामिल हैं, जिन्हें बायसी सीट पर AIMIM के गुलाम सरवर ने 27,251 वोटों के भारी अंतर से हराया. BJP के हरिभूषण ठाकुर को बिस्फी सीट पर राजद के आसिफ अहमद ने 8,107 वोटों के अंतर से पराजित किया. ठाकुर को 92,664 वोट मिले. चंपटिया में भाजपा के उमाकांत सिंह बेहद कम 602 वोट से कांग्रेस के अभिषेक रंजन से हार गए. रंजन को 87,538 जबकि सिंह को 86,936 वोट मिले.

फारबिसगंज में भाजपा के विद्या सागर केशरी 221 वोट के अंतर से हार गये. कांग्रेस के मनोज बिश्वास ने 1,20,114 वोट पाकर जीत दर्ज की. किशनगंज सीट पर भाजपा की स्वीटी सिंह को 76,875 वोट मिले, लेकिन उन्हें कांग्रेस के मोहम्मद कमरुल होदा ने 12,794 वोट के अंतर से हराया. कोचाधामन में भाजपा की बीना देवी तीसरे स्थान पर रहीं. उन्हें 44,858 वोट मिले. AIMIM के मोहम्मद सरवर आलम ने 81,860 वोट लेकर जीत दर्ज की, जबकि दूसरे स्थान पर रहे राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के मुजाहिद आलम को 58,839 वोट मिले.

तेजस्वी यादव ने 14,532 वोट से जीत की दर्ज

सहरसा में भाजपा उम्मीदवार आलोक रंजन को 2,038 मतों के अंतर से हार मिली. उन्हें इंडियन इंक्लूसिव पार्टी के इंद्रजीत प्रसाद गुप्ता ने 1,15,036 वोट पाकर हराया. राघोपुर में शुरुआती कड़ी टक्कर के बाद भाजपा के सतीश कुमार को राजद नेता और ‘इंडिया’ गठबंधन के मुख्यमंत्री उम्मीदवार तेजस्वी यादव ने 14,532 वोट के अंतर से हराया. सतीश ने 1,04,065 वोट हासिल किए. वारिसलीगंज में भाजपा की अरुणा देवी को राजद की अनीता ने 7,543 वोट के अंतर से शिकस्त दी. अरुणा देवी को 90,290 वोट मिले.

रामगढ़ सीट पर भाजपा के अशोक कुमार सिंह को बसपा के सतीश कुमार सिंह यादव ने सिर्फ 30 वोटों से हराया. अशोक को 72,659 वोट मिले. ढाका सीट पर भाजपा के पवन कुमार जायसवाल को राजद के फैसल रहमान ने 178 वोटों से हराया. जायसवाल को 1,12,549 वोट मिले. गोह सीट पर भाजपा के डॉ. रविरंजन कुमार को राजद के अमरेंद्र कुमार ने 4,041 वोटों के अंतर से पराजित किया. भाजपा उम्मीदवार को 89,583 वोट मिले.

कांग्रेस के 61 में से 6 ही उम्मीदवार जीत हासिल कर सके

इधर, कांग्रेस के केवल 6 उम्मीदवार जीत हासिल कर पाए. इनमें सुरेंद्र प्रसाद, अभिषेक रंजन, मनोज विश्वास, अबिदुर रहमान, मोहम्मद कमरुल होदा और मनोहर प्रसाद सिंह शामिल हैं. वाल्मिकीनगर सीट पर कांग्रेस के सुरेंद्र प्रसाद ने जनता दल यूनाइटेड के धीरेंद्र प्रसाद सिंह उर्फ रिंकू सिंह को 1,675 वोट के अंतर से हराया. प्रसाद को 1,07,730 वोट मिले. अररिया सीट पर अबिदुर रहमान ने जदयू की शगुफ़्ता अज़ीम को 12,741 वोट के अंतर से मात दी. रहमान को 91,529 वोट मिले. कांग्रेस के मनोहर प्रसाद सिंह ने शंभू कुमार सुमन को 15,168 वोट के अंतर से हराकर जीत दर्ज की.

ये भी पढ़ें: Nowgam Police Station Blast: श्रीनगर के नौगाम पुलिस स्टेशन में जोरदार ब्लास्ट, 9 लोगों की मौत, 29 घायल, जानें आखिर कैसे हुआ विस्फोट?

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular