Anant Singh Stage collapse Video: बिहार विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है. वैसे-वैसे चुनावी प्रचार जोर पकड़ता जा रहा है. ऐसे में मोकामा विधानसभा सीट से JDU प्रत्याशी एवं बाहुबली नेता अनंत सिंह भी एक जनसभा को संबोधित करने पहुंचे थे, लेकिन इसी दौरान उनके साथ एक हादसा हो गया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
दरअसल, शनिवार को मोकामा से JDU प्रत्याशी अनंत सिंह रामपुर-डूमरा गांव में संबोधित करने पहुंचे थे. उनके लिए छोटा सा मंच बनाया गया था. इस दौरान अनंत सिंह जैसे ही अपने समर्थकों के साथ मंच पर खड़े हुए. मंच टूट गया और बाहुबली नेता धड़ाम से गिर गए. इस घटना का वीडियो भी सामने आया है.
मंच टूटा, धड़ाम से गिरे अनंत सिंह
वीडियो में आप देख सकते हैं कि अनंत सिंह मंच पर अपने समर्थकों के साथ खड़े हैं और ‘अनंत सिंह जिंदाबाद’ के नारे लगाए जा रहे हैं. अचानक मंच भरभराकर टूट जाता है. देखते ही देखते अनंत सिंह और उनके समर्थक नीचे गिर गए. मंच टूटते ही मौके पर अफरातफरी का माहौल हो गया. हालांकि राहत की बात यह रही की किसी को चोट नहीं लगी.
प्रचार के दौरान स्टेज टूट गया, अनंत सिंह गिर गए।
— Hey Keshav! (@heykeshav007) October 26, 2025
La*** का मंच है 😉 pic.twitter.com/3byiSmUUxS
जनता का प्यार ही मेरा हौसला: अनंत सिंह
मंच टूटने की घटना के बावजूद ने अनंत सिंह ने सभा को संबोधित किया, उन्होंने कहा’ जनता का प्यार ही मेरा हौसला है, मंच टूट जाए तो क्या’, यह सब घटना होती रहती है. जनता का आशीर्वाद मेरे साथ है. मुझे कुछ नहीं होगा.




