Monday, October 27, 2025
HomeBiharBihar Election Annat Singh Video: जिंदाबाद-जिंदाबाद के नारों के बीच अचानक टूट...

Bihar Election Annat Singh Video: जिंदाबाद-जिंदाबाद के नारों के बीच अचानक टूट गया मंच, धड़ाम से गिरे बाहुबली नेता अनंत सिंह, Video वायरल

Anant Singh Stage collapse Video: बिहार विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है. वैसे-वैसे चुनावी प्रचार जोर पकड़ता जा रहा है. ऐसे में मोकामा विधानसभा सीट से JDU प्रत्याशी एवं बाहुबली नेता अनंत सिंह भी एक जनसभा को संबोधित करने पहुंचे थे, लेकिन इसी दौरान उनके साथ एक हादसा हो गया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

दरअसल, शनिवार को मोकामा से JDU प्रत्याशी अनंत सिंह रामपुर-डूमरा गांव में संबोधित करने पहुंचे थे. उनके लिए छोटा सा मंच बनाया गया था. इस दौरान अनंत सिंह जैसे ही अपने समर्थकों के साथ मंच पर खड़े हुए. मंच टूट गया और बाहुबली नेता धड़ाम से गिर गए. इस घटना का वीडियो भी सामने आया है.

मंच टूटा, धड़ाम से गिरे अनंत सिंह

वीडियो में आप देख सकते हैं कि अनंत सिंह मंच पर अपने समर्थकों के साथ खड़े हैं और ‘अनंत सिंह जिंदाबाद’ के नारे लगाए जा रहे हैं. अचानक मंच भरभराकर टूट जाता है. देखते ही देखते अनंत सिंह और उनके समर्थक नीचे गिर गए. मंच टूटते ही मौके पर अफरातफरी का माहौल हो गया. हालांकि राहत की बात यह रही की किसी को चोट नहीं लगी.

जनता का प्यार ही मेरा हौसला: अनंत सिंह

मंच टूटने की घटना के बावजूद ने अनंत सिंह ने सभा को संबोधित किया, उन्होंने कहा’ जनता का प्यार ही मेरा हौसला है, मंच टूट जाए तो क्या’, यह सब घटना होती रहती है. जनता का आशीर्वाद मेरे साथ है. मुझे कुछ नहीं होगा.

ये भी पढ़ें: Tanya Mittal: बिग बॉस फेम तान्या मित्तल की बढ़ी मुश्किलें ! पोटाश गन चलाने के आरोप में शिकायत दर्ज, ASP ने दिए जांच के आदेश

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular