Wednesday, April 16, 2025
HomePush NotificationMonsoon 2025: इस साल जमकर होगी बारिश, IMD ने मॉनसून को लेकर...

Monsoon 2025: इस साल जमकर होगी बारिश, IMD ने मॉनसून को लेकर जारी किया पूर्वानुमान, पढ़ें पूरा अपडेट

Rain and Weather Update: भारत मौसम विज्ञान विभाग ने अनुमान जताया है कि 2025 में भारत में सामान्य से अधिक बारिश होगी। पूरे मौसम के दौरान अल नीनो जैसी स्थितियां बनने की आशंका नहीं है। देश के कई हिस्से इस समय भीषण गर्मी से जूझ रहे हैं। ऐसे में यह बड़ी राहत की खबर है।

IMD Monsoon 2025 Forecast: भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने मंगलवार को कहा कि इस बार मॉनसून में भारत में सामान्य से अधिक बारिश होगी. आईएमडी ने मानसून के मौसम के दौरान अल नीनो की स्थिति बनने की संभावना को भी खारिज कर दिया.

देश में सामान्य से अधिक बारिश होने का अनुमान

आईएमडी प्रमुख मृत्युंजय महापात्र ने यहां प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ”भारत में 4 महीने (जून से सितंबर) के मॉनसून के मौसम में सामान्य से अधिक बारिश होने की संभावना है और कुल वर्षा 87 सेंटीमीटर के दीर्घावधि औसत का 105 प्रतिशत रहने का अनुमान है. उन्होंने कहा कि भारतीय उपमहाद्वीप में सामान्य से कम मॉनसूनी बारिश से जुड़ी अल-नीनो स्थितियां इस बार विकसित होने की संभावना नहीं है.

भीषण गर्मी से जूझ रहे देश के कई हिस्से

बता दें कि देश के कई हिस्से पहले से ही भीषण गर्मी से जूझ रहे हैं और अप्रैल से जून की अवधि में बहुत ज्यादा गर्मी पड़ने का अनुमान है. इससे बिजली ग्रिड पर दबाव पड़ सकता है और पानी की कमी हो सकती है.

सामान्य वर्षा का अनुमान बड़ी राहत

मॉनसून भारत के कृषि क्षेत्र के लिए महत्वपूर्ण है, जो लगभग 42.3 प्रतिशत आबादी की आजीविका का आधार है और देश के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) में 18.2 प्रतिशत का योगदान देता है. कुल खेती योग्य क्षेत्र का 52 फीसदी हिस्सा वर्षा आधारित प्रणाली पर निर्भर है. यह देशभर में बिजली उत्पादन के अलावा पीने के पानी के लिए महत्वपूर्ण जलाशयों को फिर से भरने के लिए भी अहम है. इसलिए, मॉनसून के मौसम में सामान्य वर्षा का पूर्वानुमान देश के लिए एक बड़ी राहत है.

हालांकि, सामान्य वर्षा का यह मतलब नहीं है कि पूरे देश में हर जगह एक समान बारिश होगी. जलवायु परिवर्तन के कारण वर्षा आधारित प्रणाली की परिवर्तनशीलता और अधिक बढ़ जाती है. जलवायु वैज्ञानिकों का कहना है कि बारिश के दिनों की संख्या घट रही है, जबकि भारी बारिश की घटनाएं (थोड़े समय में अधिक बारिश) बढ़ रही हैं. इससे कुछ क्षेत्रों में बाढ़ और कुछ क्षेत्रों में सूखे की स्थिति पैदा होती है.

इसे भी पढ़ें: Sim Card: अब केवल 10 मिनट में आपके घर तक पहुंचेगा सिम कार्ड, Airtel ने Blinkit के साथ की पार्टनरशिप, इन शहरों में मिलेगी सुविधा

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
समाचारों की दुनिया में सटीकता और निष्पक्षता के साथ नई कहानियों को प्रस्तुत करने वाला एक समर्पित लेखक। समाज को जागरूक और सूचित रखने के लिए प्रतिबद्ध।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments