AUS vs ENG, Ashes Series: ऑस्ट्रेलिया ने गुरुवार को पांचवें और अंतिम टेस्ट क्रिकेट मैच में 5 विकेट से जीत हासिल करके एशेज श्रृंखला 4-1 से अपने नाम कर ली. इंग्लैंड की टीम खेल के पांचवें और अंतिम दिन अपनी दूसरी पारी में 342 रन बनाकर आउट हो गई. इस तरह से ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 160 रन का लक्ष्य मिला.
𝐂𝐥𝐢𝐧𝐢𝐜𝐚𝐥 𝐚𝐧𝐝 𝐜𝐨𝐦𝐩𝐥𝐞𝐭𝐞 👌
— ICC (@ICC) January 8, 2026
A memorable series ends as Australia lift the Ashes trophy 👏#WTC27 | #AUSvENG | Read more ➡️ https://t.co/DNZFYNmPsd pic.twitter.com/A77xamK5E4
कैरी ने टीम को जीत की दहलीज तक पहुंचाया
लगातार विकेट गिरने और एक विवादास्पद DRS समीक्षा के बाद तनाव बढ़ता गया, लेकिन एलेक्स कैरी ने विजयी रन बनाकर ऑस्ट्रेलिया को 31 ओवरों में 5 विकेट पर 161 रन तक पहुंचाया. कैरी 16 रन और कैमरन ग्रीन 22 रन बनाकर नाबाद रहे.
ऑस्ट्रेलिया ने 1-4 से जीती सीरीज
यह 39 वर्षीय उस्मान ख्वाजा का आखिरी टेस्ट मैच था और इस तरह से उन्होंने जीत के साथ संन्यास लिया. बता दें कि ऑस्ट्रेलिया ने पहले ही 3 टेस्ट जीतकर एशेज पर अपना कब्जा जमा लिया था. पहले 2 मैच में ऑस्ट्रेलिया ने 8 विकेट से जीत दर्ज की. तीसरे मैच में इंग्लैंड को 82 रनों से हराया. लेकिन चौथे टेस्ट में इंग्लैंड ने वापसी करते हुए ऑस्ट्रेलिया को 4 विकेट से हरा दिया. पांचवे मैच में ऑस्ट्रेलिया ने 5 विकेट से जीत दर्ज कर सीरीज को खत्म कर दिया.
उस्मान ख्वाजा की जीत के साथ विदाई
उस्मान ख्वाजा का आखिरी टेस्ट मैच था. उन्होंने इस टेस्ट मैच से पहले की ऐलान किया था कि सिडनी टेस्ट उनका आखिरी टेस्ट होगा. इस तरह से उन्होंने जीत के साथ संन्यास लिया. ख्वाजा ने अपनी आखिरी मैच में कुल 23 रन बनाए. जिसमें पहली पारी में 17 और दूसरी पारी में 6 रन बनाए.
A special Guard of Honour for Usman Khawaja in his final Test appearance 🤍#WTC27 | #AUSvENG ✍️: https://t.co/DNZFYNmPsd pic.twitter.com/FGsAWqcJeA
— ICC (@ICC) January 8, 2026




