Friday, January 9, 2026
HomeUser Interest CategoryIPL-CricketAUS vs ENG, Ashes Series: ऑस्ट्रेलिया ने सिडनी टेस्ट में इंग्लैंड को...

AUS vs ENG, Ashes Series: ऑस्ट्रेलिया ने सिडनी टेस्ट में इंग्लैंड को 5 विकेट से हराया, एशेज सीरीज पर 4-1 से जमाया कब्जा, जीत के साथ उस्मान ख्वाजा की विदाई

AUS vs ENG, Ashes Series: ऑस्ट्रेलिया ने सिडनी में खेले गए पांचवें टेस्ट में इंग्लैंड को 5 विकेट से हराकर एशेज सीरीज 4-1 से जीत ली। इंग्लैंड ने दूसरी पारी में 342 रन बनाए, जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 160 रन का लक्ष्य 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया।

AUS vs ENG, Ashes Series: ऑस्ट्रेलिया ने गुरुवार को पांचवें और अंतिम टेस्ट क्रिकेट मैच में 5 विकेट से जीत हासिल करके एशेज श्रृंखला 4-1 से अपने नाम कर ली. इंग्लैंड की टीम खेल के पांचवें और अंतिम दिन अपनी दूसरी पारी में 342 रन बनाकर आउट हो गई. इस तरह से ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 160 रन का लक्ष्य मिला.

कैरी ने टीम को जीत की दहलीज तक पहुंचाया

लगातार विकेट गिरने और एक विवादास्पद DRS समीक्षा के बाद तनाव बढ़ता गया, लेकिन एलेक्स कैरी ने विजयी रन बनाकर ऑस्ट्रेलिया को 31 ओवरों में 5 विकेट पर 161 रन तक पहुंचाया. कैरी 16 रन और कैमरन ग्रीन 22 रन बनाकर नाबाद रहे.

ऑस्ट्रेलिया ने 1-4 से जीती सीरीज

यह 39 वर्षीय उस्मान ख्वाजा का आखिरी टेस्ट मैच था और इस तरह से उन्होंने जीत के साथ संन्यास लिया. बता दें कि ऑस्ट्रेलिया ने पहले ही 3 टेस्ट जीतकर एशेज पर अपना कब्जा जमा लिया था. पहले 2 मैच में ऑस्ट्रेलिया ने 8 विकेट से जीत दर्ज की. तीसरे मैच में इंग्लैंड को 82 रनों से हराया. लेकिन चौथे टेस्ट में इंग्लैंड ने वापसी करते हुए ऑस्ट्रेलिया को 4 विकेट से हरा दिया. पांचवे मैच में ऑस्ट्रेलिया ने 5 विकेट से जीत दर्ज कर सीरीज को खत्म कर दिया.

उस्मान ख्वाजा की जीत के साथ विदाई

उस्मान ख्वाजा का आखिरी टेस्ट मैच था. उन्होंने इस टेस्ट मैच से पहले की ऐलान किया था कि सिडनी टेस्ट उनका आखिरी टेस्ट होगा. इस तरह से उन्होंने जीत के साथ संन्यास लिया. ख्वाजा ने अपनी आखिरी मैच में कुल 23 रन बनाए. जिसमें पहली पारी में 17 और दूसरी पारी में 6 रन बनाए.

ये भी पढ़ें: Donald Trump: पहले कार्रवाई की धमकी, अब फोन पर दोस्ताना बातचीत, ट्रंप ने इस देश के राष्ट्रपति को व्हाइट हाउस में मिलने बुलाया

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular