Sunday, September 29, 2024
Homeअर्थ-निवेशAudi India इलेक्ट्रिक वाहनों की स्थानीय स्तर पर असेंबलिंग की तैयारी में,ग्राहकों...

Audi India इलेक्ट्रिक वाहनों की स्थानीय स्तर पर असेंबलिंग की तैयारी में,ग्राहकों को मिलेगा ये फायदा

इंगलस्टाड (जर्मनी), लक्जरी वाहन विनिर्माता कंपनी ऑडी इंडिया इलेक्ट्रिक वाहनों (ईवी) का स्थानीय स्तर पर असेंबलिंग शुरू करने पर विचार कर रही है.ऐसा होने पर कंपनी भारत में कम कीमत पर वाहन उपलब्ध करा सकेगी और उसका ग्राहक आधार बढ़ाने में मदद मिलेगी.

बता दें कि ऑडी वर्तमान में देश में ईवी की पूरी शृंखला का आयात करती है. इनमें Q8 50 ई-ट्रॉन, Q8 55 ई-ट्रॉन, Q8 स्पोर्टबैक 50 ई-ट्रॉन, Q8 स्पोर्टबैक 55 ई-ट्रॉन, ई-ट्रॉन जीटी और आरएस ई-ट्रॉन जीटी आदि हैं. हालांकि, कंपनी महाराष्ट्र के औरंगाबाद स्थित अपने विनिर्माण संयंत्र में Q3, Q3 स्पोर्टबैक, Q5, Q7, A4 और A6 जैसे पेट्रोल मॉडल को असेंबल करती है.

यहां पीटीआई से बातचीत में ऑडी इंडिया के प्रमुख बलबीर सिंह ढिल्लों ने कहा कि ईवी का स्थानीय विनिर्माण शुरू करने पर कार्य प्रगति पर है और कंपनी के वैश्विक मुख्यालय के साथ इसपर सक्रिय चर्चा चल रही है.उन्होंने कहा, “हम ऑडी एजी के साथ बहुत सकारात्मक रूप से काम कर रहे हैं और उम्मीद है कि किसी समय हम इसकी (ईवी मॉडलों की स्थानीय स्तर पर असेंबलिंग) घोषणा कर सकेंगे.

प्रक्रिया शुरू होने के संभावित समय के बारे में पूछने पर ढिल्लों ने कोई विशिष्ट तारीख नहीं बताई लेकिन कहा कि भारतीय दल वैश्विक मुख्यालय के साथ बहुत सक्रियता के साथ इस मुद्दे पर बातचीत कर रहा है.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments