Wednesday, January 22, 2025
Homeखेल-हेल्थAsian Games 2023 : 10 मीटर एयर पिस्टल फाइनल में भारत को...

Asian Games 2023 : 10 मीटर एयर पिस्टल फाइनल में भारत को मिली हार

हांगझोउ। भारत के सरबजोत सिंह और दिव्या टीएस एशियाई खेलों की 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम स्पर्धा के फाइनल में चीन की जोड़ी से हार गए. भारत को रजत पदक से ही संतोष करना पड़ा. भारत ने अब तक निशानेबाजी में छह स्वर्ण, आठ रजत और पांच कांस्य समेत 19 पदक जीत लिये हैं . भारतीय जोड़ी को चीन के विश्व चैम्पियन झांग बोवेन और जियांग रेंशिन की जोड़ी ने फाइनल 16.14 से हराया.

आखिरी वक्त में बिगड़ा गेम

पुरूषों की 10 मीटर एयर पिस्टल टीम स्पर्धा में अर्जुन सिंह चीमा और शिवा नरवाल के साथ स्वर्ण पदक जीतने वाले सरबजोत भारत को स्वर्ण दिलाने के करीब थे लेकिन दिव्या ने आखिर में कुछ खराब निशाने लगाये जिससे चीन ने बढत बना ली. आखिरी शॉट पर 9.9 लगाने वाले 22 वर्ष के सरबजोत ने कहा ,‘‘ मैं थोड़ा नर्वस था. बहुत ज्यादा दबाव था । मैने मैच के पहले और बाद में पेट से सांस लेने का अभ्यास किया ।’’ दिव्या ने कहा ,‘‘ हमने अच्छा प्रदर्शन किया । फाइनल्स में अपने प्रदर्शन से मैं खुश हूं । पहले से आखिरी शॉट तक मुझे मजा आया ।’’ महिला दस मीटर एयर पिस्टल टीम स्पर्धा में रजत पदक जीतने वाली दिव्या ने कहा ,‘‘ अगले साल पेरिस ओलंपिक है और मैं क्वालीफाई करने की पूरी कोशिश कर रही हूं । हमारे पास अच्छे कोच हैं जिन्हें मैं धन्यवाद देना चाहती हूं ।’’क्वालीफिकेशन में सरबजोत ने 291 स्कोर किया जबकि दिव्या का स्कोर 286 रहा । दोनों का कुल स्कोर 577 रहा और वे क्वालीफिकेशन में चीन से एक अंक आगे रहे थे लेकिन फाइनल में चीनी जोड़ी ने बाजी मार ली.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments